अक्षय तृतीया आज, शाम 6.23 बजे तक शुभ समय, पढें क्या खरीदना आपके लिए है शुभ

रांची : अक्षय तृतीया नौ मई यानी आज है. इस अवसर पर कई मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना की जा रही है. आठ मई की रात्रि 08.21 बजे ही तृतीया तिथि लग गई है, जो कि सोमवार की शाम 06.23 बजे तक रहेगी. इस तिथि में कोई भी शुभ कार्य शुरू किया जा सकता है. इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 9, 2016 7:21 AM
an image

रांची : अक्षय तृतीया नौ मई यानी आज है. इस अवसर पर कई मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना की जा रही है. आठ मई की रात्रि 08.21 बजे ही तृतीया तिथि लग गई है, जो कि सोमवार की शाम 06.23 बजे तक रहेगी. इस तिथि में कोई भी शुभ कार्य शुरू किया जा सकता है. इस दिन कोई मुहूर्त देखने की जरूरत नहीं पड़ती है.

क्या-क्या दान करें

सत्तू, पंखा,घड़ा, ककड़ी, खीरा, तरबूज, दही, खीर, छाता, अनाज, गुड़, धन, तिल, लोहा, नारियल, नमक, काला या पीला वस्त्र, जूता, शृंगार का सामान, द्रव्य आदि.

राशि अनुसार करें खरीदारी

यदि राशि के अनुसार खरीदारी की जाये, तो शुभता में वृद्धि होती है. मेष-सोना व पीतल, वृष-चांदी व स्टील, मिथुन-सोना, चांदी व पीतल, कर्क-चांदी व वस्त्र, सिंह-सोना व तांबा, कन्या-सोना, चांदी व पीतल, तुला-चांदी, इलेक्ट्रॉनिक्स सामान व फर्नीचर, वृश्चिक-सोना व पीतल, धनु-सोना, पीतल, फ्रिज व वाटर कूलर, मकर-सोना, पीतल, चांदी व स्टील, कुंभ-सोना, चांदी, पीतल, स्टील व वाहन तथा मीन-सोना, पीतल, पूजन सामग्री व बरतन.

रविवार को भी हुई खरीदारी
अक्षय तृतीया भले ही सोमवार को है, लेकिन ज्वेलरी दुकानों में भीड़ पहले सक ही उमड़ने लगी है. सबसे ज्यादा भीड़ रविवार शाम को देखी गई. लोगों द्वारा की जा रही एडवांस बुकिंग से ज्वेलरी दुकानदार काफी उत्साहित हैं. दुकानदारों का कहना है कि बिक्री बढ़ने के मुख्य कारणों में नये-नये कलेक्शन के साथ भारी छूट है. कई ग्राहक अक्षय तृतीया के दिन भीड़-भाड़ से बचने के लिए पूरा पैसा देकर बुकिंग करा रहे हैं.

कहीं मेकिंग चार्ज में छूट, तो कहीं उपहार

अक्षय तृतीया को लेकर कहीं मेकिंग चार्ज में छूट दी जा रही है, तो कहीं उपहार दिया जा रहा है. अक्षय तृतीया को ध्यान में रखते हुए दुकानदारों ने खास कर लाइट वेट कलेक्शन पर ध्यान दिया है.

आधा ग्राम का लॉकेट

लाइटवेट कलेक्शन में ज्वेलरी दुकानों में आधा ग्राम का लॉकेट व फिंगर रिंग 1,500 रुपये में उपलब्ध है. इसके अलावा नथ 2,000 रुपये से 3,000 रुपये व बच्चियां के लिए इयर रिंग 4,000 रुपये में मिल रहा है. डेली व ऑफिस वियर के लिए चेन, अंगूठी, टॉप्स, बैंगल्स व लाइटवेट मंगलसूत्र लाये गये हैं. गृहिणी निक्की सिंह ने कहा कि अक्षय तृतीया के दिन ज्वेलरी दुकानों में काफी भीड़ होती है. उस दिन मनपसंद गहना खरीदने में काफी परेशानी होती है, इसलिए पहले ही बुकिंग करा ली है. गहने भी महंगे हुए हैं, लेकिन लाइट वेट में एक-से-एक डिजाइन रहा है.

Exit mobile version