11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुश्किलों से जूझ खुद बनायी अपनी राह

जिंदगी का सफर : हॉलीवुड अभिनेत्री निकोल किडमैन ने अकेले किया उतार-चढ़ावों का सामना निकोल किडमैन की पहचान हॉलीवुड की टॉप अभिनेत्रियों में होती है़ 15 वर्ष की उम्र से अभिनेत्री रहीं निकोल ने कम उम्र में सफलता का स्वाद चखा, 23 वर्ष में शादी रचायी, जिसका 10 साल बाद अंत हुआ़ वह सदमे में […]

जिंदगी का सफर : हॉलीवुड अभिनेत्री निकोल किडमैन ने अकेले किया उतार-चढ़ावों का सामना
निकोल किडमैन की पहचान हॉलीवुड की टॉप अभिनेत्रियों में होती है़ 15 वर्ष की उम्र से अभिनेत्री रहीं निकोल ने कम उम्र में सफलता का स्वाद चखा, 23 वर्ष में शादी रचायी, जिसका 10 साल बाद अंत हुआ़ वह सदमे में भी डूबीं, लेकिन हार नहीं मानी और दोबारा अपनी पहचान बनायी़ अकादमी पुरस्कार, बाफ्टा और गोल्डन ग्लोब सहित कई पुरस्कार जीत चुकीं निकोल किडमैन की जिंदगी के उतार-चढ़ावों पर पेश है एक नजर-
हॉलीवुड की सर्वकालीन सफल अभिनेत्रियों में शुमार निकोल किडमैन फिलहाल पति और अपने बच्चो के साथ नौ साल पहले ही नैशविले (अमेरिका) में बस चुकी हैं और तब से उन्होंने एक बार भी पुराने दिनों की तरफ मुड़ कर नहीं देखा. उनका कहना है कि उन्हें हॉलीवुड की जीवनशैली से दूरी जरा भी नहीं खलती है.
वह कहती हैं, मैं तो यह भी नहीं सोचती कि मैं उस दुनिया का एक हिस्सा थी. लेकिन, अब भी मैं गाउन पहनकर रेड कारपेट पर जा सकती हूं. मैं वहां सब लोगों को जानती हूं. यदि आप शोहरत के लिए प्रतिबद्ध हैं, तो यह अलग बात है.
वर्ष 2002 में आयी फिल्म ‘द अवर्स’ में अभिनय के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के लिए अकादमी पुरस्कार, बाफ्टा पुरस्कार और गोल्डन ग्लोब पुरस्कार सहित कई पुरस्कार जीत चुकीं निकोल किडमैन की जिंदगी आसान कभी नहीं रही़ 20 जून, 1967 को अमेरिका के होनोलुलू में जन्मीं निकोल मेरी किडमैन अमेरिकी पैदाइश वाली ऑस्ट्रेलियाई अभिनेत्री हैं. इस वजह से उन्हें ऑस्ट्रेलिया और संयुक्त राष्ट्र अमेरिका की दोहरी नागरिकता हासिल है़ उनके पिता डॉ एंटोनी डेविड किडमैन, एक बायोकेमिस्ट, मनोवैज्ञानिक और लेखक हैं और मां जेनेल एन ग्लेनी एक नर्सिंग प्रशिक्षिका हैं. निकोल के जन्म के समय, उनके पिता संयुक्त राज्य अमेरिका के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेंटल हेल्थ में विजिटिंग फेलो थे़ जब निकोल चार साल की थीं, उनका परिवार अमेरिका से ऑस्ट्रेलिया लौट आया और वे सभी सिडनी में रहने लगे़ दो बहनों में बड़ी निकोल की शुरुआती शिक्षा सिडनी में ही हुई़
धीरे-धीरे उनमें अभिनय का शौक पनपा, और इसी क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए उन्होंने परिवारवालों के सामने एक्टिंग सीखने की ख्वाहिश रखी़ निकोल के परिवार का तब तक एक्टिंग से दूर-दूर तक कोई नाता नहीं था, माता-पिता भी नन्हीं निकोल को शिक्षा और विज्ञान के क्षेत्र में आगे बढ़ते देखना चाहते थे़ लेकिन, बेटी की इच्छा का सम्मान करते हुए अनमने ढंग से ही सही, उन्होंने एक्टिंग स्कूल में दाखिला लेने की इजाजत दे दी़ तब निकोल ने सिडनी के फिलिप स्ट्रीट थियेटर और ऑस्ट्रेलियन थिएटर फॉर यंग पीपल में अभिनय की बारीकियां सीखी़ं
अभिनय के क्षेत्र में निकोल ने खुद अपनी राह बनायी है़ वर्ष 1983 निकोल के खाते में पहली फिल्म तब आयी, जब उनकी उम्र महज 15 वर्ष थी़ यह पैट विल्सन के संगीत वीडियो में ‘बोप गर्ल’ गाने के लिए था. इस वर्ष के आखिर तक निकोल को टीवी और फिल्मों में चार और भूमिकाएं मिलीं. बस यहीं से उनका करियर चल निकला़ वर्ष 1989 की फिल्म ‘डेड काम’ में निकोल ने अपने अभिनय का लोहा मनवाया़ यह उनके करियर का टर्निंग प्वाइंट था़
उसके बाद तो उनके आगे फिल्म प्रस्तावों की बारिश होने लगी़ 1990 में आयी ‘डेज ऑफ थंडर’, 1995 की ‘टू डाइ फॉर’ और 2001 की ‘मॉलीन रूश’ में उनकी अदाकारी को दुनियाभर में सराहा गया. इसके बाद 2002 में आयी ‘द अवर्स’ के लिए उन्होंने सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का अकादमी पुरस्कार और अन्य शीर्ष पुरस्कार जीते़ 1994 से निकोल यूनिसेफ ऑस्ट्रेलिया के लिए सद्भावना राजदूत रही हैं. 2006 में उन्हें ऑस्ट्रेलिया के सर्वोच्च नागरिक सम्मान कंपेनियन ऑफ द ऑर्डर ऑफ ऑस्ट्रेलिया से नवाजा जा चुका है़ 2006 में वे मोशन फिल्म उद्योग में सर्वाधिक पारिश्रमिक पाने वाली अभिनेत्री बनीं.
इन उपलब्धियों के साथ-साथ एक महिला के तौर पर निकोल की निजी जिंदगी का सफर भी आगे बढ़ता गया़ निकोल को 1990 की फिल्म, ‘डेज ऑफ थंडर’ के सेट पर अभिनेता टॉम क्रूज के साथ प्यार हुआ़ निकोल और क्रूज ने 1990 में क्रिसमस की पूर्व संध्या पर कोलोराडो में शादी की. इस जोड़ी ने एक बेटी इसाबेला जेन और एक बेटा, कॉनोर एंथोनी को गोद लिया.
वे अपनी शादी की 10वीं सालगिरह के बाद अलग हो गये. तब निकोल तीन महीने की गर्भवती थीं और गर्भपात हो गया था. यह शादी 2001 में भंग कर दी गयी और संबंध-विच्छेद के कारणों को कभी सार्वजनिक तौर पर जाहिर नहीं किया गया. फिल्मी और फैशन पत्र-पत्रिकाओं को दिये इंटरव्यूज में निकोल बता चुकी हैं कि शादी के आरंभ में उन्हें गर्भावस्था से जुड़ी परेशानियों से जूझना पड़ा़ वे टॉम क्रूज का अब भी पूरे दिल से सम्मान करती हैं और इस शादी के टूटने के लिए दोनों जिम्मेवार हैं. उन्होंने अपने तलाक को सदमा बताया था़
टॉम क्रूज से तलाक के बाद निकोल पूरी तरह से टूट चुकी थीं. लेकिन, उन्होंने खुद को संभाला और अपना ध्यान अभिनय पर लगाया़ गौरतलब है कि इस दरम्यान आयी उनकी फिल्मों ने पिछली फिल्मों से बेहतर प्रदर्शन किया और आलोचकों ने उनके अभिनय काे सराहा़ इनमें ‘द अदर्स’, ‘द अवर्स’, ‘डॉगविले’, ‘कोल्ड माउंटेन’, ‘बर्थ’ जैसे नाम शामिल हैं.
इस बीच कुछ साथी कलाकारों से निकोल के नाम जुड़े़ लेकिन, सभी अफवाहों को खत्म करते हुए 25 जून, 2006 को निकोल ने कीथ अर्बन से दूसरी शादी रचायी़ कीथ ऑस्ट्रेलियाई लोकगायक हैं. सात जुलाई, 2008 को निकोल ने बेटी संडे रोज किडमैन को जन्म दिया़
आज की तारीख में निकोल किडमैन पति और अपने दो बच्चों के साथ अमेरिका के नैशविले में रह रही हैं. हालांकि वह हॉलीवुड से दूर हैं, लेकिन उसे उन्होंने छोड़ा नहीं है़ 48 वर्षीय निकोल अब भी पूरे जोशो-खरोश के साथ हॉलीवुड के खास कार्यक्रमों में शिरकत करती हैं.
15 वर्ष की उम्र से अभिनेत्री रहीं निकोल ने कम उम्र में सफलता का स्वाद चखा, 23 वर्ष में शादी रचायी, जिसका 10 साल बाद अंत हुआ़ वह सदमे में भी डूबीं, लेकिन हार नहीं मानीं और दोबारा अपनी पहचान बनायी़ निकोल अपने अब तक के सफर पर कहती हैं – जोखिम लें, अपनी आवाज उठाएं और अपने भीतर की आग को महत्व दें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें