13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आप नये ढंग की कामयाबी का अन्वेषण कर सकते हैं

एक संस्कृति का असंयत अतिरेक किसी दूसरे के दर तक अकाल या सैलाब पहुंचा देता है बारबरा किंग्सॉल्वर जहां जितना ही सामुदायिक जीवन है, वहां उतने ही प्रसन्न लोग रहा करते हैं. आप इसे अपने भविष्य के जीवन में भी ले जा सकते हैं. आप यहां से जाते हुए अपने जीवन की अपारंपरिक सामुदायिक अवधारणा […]

एक संस्कृति का असंयत अतिरेक किसी दूसरे के दर तक अकाल या सैलाब पहुंचा देता है
बारबरा किंग्सॉल्वर
जहां जितना ही सामुदायिक जीवन है, वहां उतने ही प्रसन्न लोग रहा करते हैं. आप इसे अपने भविष्य के जीवन में भी ले जा सकते हैं. आप यहां से जाते हुए अपने जीवन की अपारंपरिक सामुदायिक अवधारणा के साथ जा सकते हैं. यह एक नयी व्यवस्था के लिए आपकी कुंजी हो सकती है. आज पढ़िए प्रेरक भाषण की 10वीं कड़ी.
आप अपने जीवन में जो एक सबसे छोटा काम कर सकते हैं, वह यह तय करना है कि आप किस चीज की आशा करते हैं. और जो सबसे बड़ा काम कर सकते, वह उस आशा के अंदर रहना और दोनों तरफ की दीवारें छूते हुए उसके गलियारों में दौड़ते फिरना है.
मुझे कुछ इसी तरह अपनी शुरुआत करने दें : आपकी सर्वोत्तम आशाओं को एक मुट्ठी अक्षत की भांति इस समारोह पर बिखेरते हुए. आप ग्रेजुएटों को बधाइयां, एक सर्वकालिक सर्वोत्तम मदर्स डे उपहार पर आप माता-पिताओं को बधाइयां, आज आपके इन बच्चों ने शिक्षित होकर वृद्धि और सामर्थ्य की ऊंचाइयां छू ली हैं.
जो लोग लगभग सभी चीजों
के ज्ञाता हैं, भला उन्हें मैं क्या बता सकती हूं?
एक वक्त था, जब मैं सभी चीजें निश्चितता से जाना करती थी, क्योंकि अपनी परीक्षाओं तथा शोध में समस्त मानवीय ज्ञान का निचोड़ लिखने के बाद मैं स्वयं अभी-अभी कॉलेज से ग्रेजुएट बन निकली थी.
पर पाठ्यक्रम को खंगालने ने अवश्य ही मेरी स्मरण शक्ति का सुरक्षित भंडार खाली कर दिया होगा, क्योंकि दशकों बाद आज मुझे यकीन नहीं हो पाता कि मैं कितना कुछ नहीं जानती. पीछे देखने पर मुझे ऐसा लगता है मानो जीवन के साथ एक गैसीय बदलाव में मैंने चालाकी छोड़ी और विवेक हासिल किया. बुद्धि एक सह-उत्पाद (बाय-प्रोडक्ट) की तरह है, जो तब स्वयं इकट्ठा होती रहती है, जब आप अन्य चीजें करने की कोशिशों में लगे होते हैं.
मगर यह एक ऐसी चीज भी है, जिसे आपकी अंतिम परीक्षा के बाद से ही लोग आपसे लेने की इच्छा करने लगेंगे. मैं यह जानती हूं कि यह लेखकों के लिए सच है- जब लोग किसी पुस्तक से प्रेम करते हैं, तो वे चाहे उसके बारे में जो भी कहें, उनका एक ही मतलब होता है : यह बुद्धिमानी से भरी है. इसने उनकी समस्याएं सुलझाने में उन्हें मदद पहुंचायी.
क्या हम आर्थिक वृद्धि को अपना स्वामी मान बैठे हैं? : पेज 19
यूएसए के मेरीलैंड में पैदा हुई बारबरा किंग्सॉल्वर केंटुकी में पली-बढ़ीं. डी-पॉ यूनिवर्सिटी और यूनिवर्सिटी ऑफ एरिजोना में अध्ययन किया. उपन्यास-लेखन से पहले फ्री-लांस राइटर के रूप में लिखा करती थीं. उन्होंने 12 पुस्तकें लिखी हैं. ‘द बीन ट्रीज’ पहला उपन्यास था. ‘द प्वाइजनवुड बाइबिल’ से उन्हें ख्याति मिली. इसके अलावा ‘एनिमल, वेजीटेबल, मिरेकल: ए इयर ऑफ फूड लाइफ’ और ‘प्रॉडिगल समर’ उनकी चर्चित किताबें हैं.
राइटर्स डाइजेस्ट द्वारा उन्हें बीसवीं सदी के सर्वाधिक महत्वपूर्ण लेखक-लेखिकाओं में नामित किया गया था. उनकी हर किताब ‘न्यूयॉर्क टाइम्स बेस्टसेलर लिस्ट’ में शामिल हुई है. वह कई पुरस्कारों की विजेता रही हैं. वह पेन/फॉकनर एवार्ड और पुलित्जर प्राइज के लिए नामित भी हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें