रहस्य : पारलौकिक गतिविधियों के लिए मशहूर हैं ये ठिकाने
किसी अनजान जगह पर जब आप जाते हैं, तो कई बार आपको ऐसा महसूस हुआ होगा, जैसे कोई पीछे से आवाज दे रहा हो या अचानक आपके कान के करीब से तेज हवा निकल गयी हो. यह अदृश्य शक्तियों का काम है या कुछ और, यह तो विज्ञान ही बतायेगा़ लेकिन, हमारे देश में ऐसी कई जगहें हैं, जो बदनाम हैं और दिन ढलने के बाद वहां जाने पर लोग डरते हैं. शृंखला की दूसरी कड़ी में भारत में स्थित कुछ ऐसी ही जगहों के बारे में जानें
भानगढ़ का किला, राजस्थान
राजस्थान के अलवर जिले का भानगढ़ भारत के सबसे कुख्यात भुतहा किले के रूप में जाना जाता है. 17वीं शताब्दी में राजा माधो सिंह द्वारा बनवाये गये इस किले की देखरेख एएसआइ करती है. माना जाता है कि इस किले में आत्माओं का वास है. एएसआइ ने सूर्यास्त के बाद प्रवेश की मनाही कर रखी है. कहते हैं कि एक जादूगर राजकुमारी रत्नावती पर मोहित हो गया था और उसने राजकुमारी पर काला जादू चलाया था, लेकिन उल्टे प्रभाव से उस जादूगर की मौत हो गयी़ तांत्रिक ने भानगढ़ के विनाश का शाप दिया कि यहां के लोगों की आत्मा को कभी मुक्ति नहीं मिलेगी.