Loading election data...

स्टार्टअप : शादी का टिकट खरीद कर देश-विदेश की शादियों में शिरकत करें

टिकट प्राय: सफर करने, फिल्म-नाटक या सर्कस देखने के लिए होता है, लेकिन अब शादियों के लिए भी टिकट मिलने लगे हैं. जी हां, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के एक स्टार्टअप ने दुनिया के अलग-अलग देशों में होनेवाली शादियों के लिए टिकट बेचने की शुरुआत कर दी है. कंपनी की वेबसाइट ‘ज्वाइन माइ वेडिंग डॉट कॉम’ पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 8, 2016 6:53 AM
टिकट प्राय: सफर करने, फिल्म-नाटक या सर्कस देखने के लिए होता है, लेकिन अब शादियों के लिए भी टिकट मिलने लगे हैं. जी हां, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के एक स्टार्टअप ने दुनिया के अलग-अलग देशों में होनेवाली शादियों के लिए टिकट बेचने की शुरुआत कर दी है. कंपनी की वेबसाइट ‘ज्वाइन माइ वेडिंग डॉट कॉम’ पर विजिट कर देश-विदेश की शादियों के लिए टिकट बेचे और खरीदे जा सकते हैं. आइए जानें तफसील से-
भारत में शादी का मतलब है बैंड, बाजा, बरात और बहुत कुछ. यानी धूम-धाम का पूरा इंतजाम़ आम तौर पर घर-परिवार के सदस्य और रिश्तेदार ही इसमें शरीक होते हैं, जिन्हें ऐसे आयोजन को करीब से अनुभव करने का मौका मिलता है. लेकिन एक नयी सोच को इसमें भी बिजनेस आइडिया नजर आया है और शादियों में बाहर के लोगों को शामिल करने के लिए बाकायदा टिकट बेचे जाने लगे हैं. अगर आप भी चाहें तो अपनी शादी पर टिकट की बिक्री कर सकते हैं. यह उन जोड़ों के लिए है, जो चाहते हैं कि उनकी शादी में देश-विदेश के मेहमान भी शामिल हों.
दरअसल, ऐसे बहुत से विदेशी हैं, जो भारत में होने वाली शादियों के दीवाने हैं और वे चाहते हैं कि भारत आकर शादी में शामिल होने का मौका मिले.
ऐसे में लोगों के लिए हाल ही में शुरू हुआ स्टार्टअप ‘ज्वाइन माइ वेडिंग डॉट कॉम’ फीस लेकर विदेशी मेहमानों को शादी में शामिल होने का ऑफर दे रहा है. यह अनोखा आइडिया ऑस्ट्रेलियाई उद्यमी उर्सी पार्केन्यी के दिमाग की उपज है. उनकी एक सहेली ने जब उन्हें यह बताया था कि वह भारत में होनेवाली एक शादी में जा रही है, तभी उन्हें यह आइडिया आया था. पार्केन्यी ने उससे कहा था, जाना तो मैं भी चाहती हूं पर मुझे बुलावा नहीं है.
उनका कहना है, मेरी एक और सहेली ने बताया कि अगर मौका मिले तो वह भी जाना चाहेगी. फिर मैं रिसर्च के आधार पर इस नतीजे पर पहुंची कि इस तरह की सेवाओं के लिए बढ़िया बाजार है और इस पर कोई काम नहीं कर रहा है. आखिर पार्केन्यी, हंग्री की कंसल्टेंट मार्ती मेटेक्सा और मुंबई की मार्केटिंग कंसल्टेंट पल्लवी सावंत ने लगभग एक महीने पहले ‘ज्वाइन माय वेडिंग डॉट कॉम’ की शुरुआत की.
हंग्री की कंसल्टेंट मार्ती मेटेक्सा खुद भी भारतीय शादियों की प्रशंसक रही हैं. उनका कहना है, मैं पूरी जिंदगी यूरोप में रही़ लेकिन कुछ महीने पहले मुझे तमिलनाडु में पारंपरिक भारतीय शादी में शामिल होने का अवसर मिला. खूबसूरत साड़ियां, शानदार स्वागत, अनूठे व्यंजन, गजब की सजावट और रस्मो-रिवाज मेरे लिए हमेशा के लिए यादगार बन गया.
यह हमेशा मेरे जेहन में रहा कि किसी भी विदेशी के लिए ये शादियां देखना शानदार अनुभव रहेगा. इस वेबसाइट के पास दर्जनों शादियों की सूची है.
इनमें भारतीय ही नहीं, अमेरिकी, तुर्की और रूस की भी शादियां शामिल हैं. लेकिन इस कंपनी के फोकस में भारत ही है. दिल्ली, मुंबई, जयपुर, बेंगलुरु और चेन्नई के ट्रैवल एजेंट्स से इस कंपनी की सांठगांठ है. वेबसाइट पर दर्ज की गयी भारतीय शादियों में दिल्ली, राजस्थान, हरिद्वार के अलावा बरेली और महाबालेश्वर की शादियां शामिल हैं.
इस वेबसाइट पर अपनी शादी का टिकट बेच रहा हर जोड़ा अपने परिवार के किसी एक सदस्य या दोस्त को नामित करता है, जो विदेशी मेहमानों को रस्म-रिवाज के बारे में बताने का काम करता है. यहां यह जानना जरूरी है कि शादी के टिकट की बिक्री 20 हजार से लेकर 27 हजार रुपये तक में हो रही है.
चार्टर्ड अकाउंटेंट उर्वी अंबावत और पारस शाह दिसंबर में शादी रचाने जा रहे हैं और 20 हजार रुपये प्रति टिकट की दर से वे 40 टिकट बेचने जा रहे हैं. टिकट खरीद कर आनेवाले विदेशी मेहमानों के लिए ठहरने की व्यवस्था रहेगी. साथ ही तीन दिनों तक होने वाले हर रस्म को वे करीब से देख सकेंगे. इनमें हल्दी की रस्म, संगीत, बारात, फेरे, रिसेप्शन से लेकर विदाई तक शामिल है.
बताते चलें कि इस जोड़े ने टिकट की कीमत तमाम खर्चों का अनुमान लगाते हुए तय की है, ताकि मेहमानों के खाने, ठहरने और आने-जाने की व्यवस्था की जा सके. वहीं, राजस्थान के रहनेवाले लविना पुरोहित और अभिषेक पालीवाल जनवरी में शादी करनेवाले हैं. उदयपुर और इंदौर में समारोह होगा. वे 27 हजार रुपये प्रति टिकट के हिसाब से उदयपुर या इंदौर के दो दिनों के लिए 10 टिकट बेच रहे हैं. वहीं, दोनों शहरों के लिए 37 हजार रुपये प्रति की दर से 10 टिकट बेच रहे हैं.
उर्सी पार्केन्यी कहती हैं, भारतीय शादियों के जैसा सांस्कृतिक अनुभव और कुछ नहीं हो सकता. खानपान, संगीत, नृत्य, पोशाक और रस्म किसी को भी यादगार अनुभव दे सकते हैं. बात करें कमाई की, तो पार्केन्यी के अनुसार उनका यह स्टार्टअप हर टिकट की बिक्री पर 15 प्रतिशत का कमीशन चार्ज करता है.

Next Article

Exit mobile version