20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Netflix ने ‘सेक्रेड गेम्स 3’ को कर दिया है बंद, तांडव के बाद सभी डर गये हैं! अनुराग कश्यप ने ऐसा क्यों कहा

अनुराग ने विक्रमादित्य मोटवानी और नीरज घायवन के साथ सेक्रेड गेम्स के पहले और दूसरे सीज़न का सह-निर्देशन किया था. दूसरे सीजन को पहले सीजन की तरह रिस्पांस नहीं मिला. नेटफ्लिक्स ने इस बारे में कोई अपडेट नहीं दिया

फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप ने हालिया इंटरव्यू में अपने करियर के कुछ उल्लेखनीय चैप्टर्स के बारे में बात की. Mashable India की द बॉम्बे जर्नी यूट्यूब सीरीज पर फिल्म निर्माता ने उस अफवाह के बारे में बताया कि वह अपनी अप्रकाशित पहली फिल्म पांच के टोरेंट साइटों पर लीक होने के पीछे थे. उन्होंने भारत की पहली नेटफ्लिक्स मूल सीरीज सेक्रेड गेम्स के बारे में भी बात की.

नेटफ्लिक्स ने नहीं दिया है अपडेट

अनुराग ने विक्रमादित्य मोटवानी और नीरज घायवन के साथ सेक्रेड गेम्स के पहले और दूसरे सीज़न का सह-निर्देशन किया था. दूसरे सीजन को पहले सीजन की तरह रिस्पांस नहीं मिला. नेटफ्लिक्स ने इस बारे में कोई अपडेट नहीं दिया है कि शो को आधिकारिक तौर पर रद्द कर दिया गया है या नहीं.

नेटफ्लिक्स ही बता पायेगा क्यों?

अनुराग कश्यप ने कहा, “सेक्रेड गेम्स को विक्रम मोटवानी चला रहे थे. मुक्काबाज की शूटिंग के लिए जाने से दस दिन पहले उन्होंने मुझे बोर्ड पर आने के लिए कहा. मैंने उनसे कहा कि मुझे हमेशा दिलचस्पी थी, लेकिन उन्हें मुझसे समस्या थी. कुछ स्थानीय लोगों ने उन्हें बताया था कि मेरे पास महिला दर्शक नहीं हैं. यह मेरा क्षेत्र था, और वे अंततः चारों ओर आ गए … सीजन तीन आने ही वाला था, लेकिन उन्होंने इसे बंद कर दिया, नेटफ्लिक्स ही बता पायेगा क्यों?.”

तांडव विवाद के बाद सभी स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म डरे हुए हैं

उन्होंने कहा कि, ‘तांडव विवाद के बाद सभी स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म डरे हुए हैं. प्राइम वीडियो पर जारी, यह शो अभिनेता मोहम्मद जीशान अय्यूब से जुड़े एक सीन को लेकर व्यापक रूप से विवादों में घिर गया. धार्मिक सद्भाव को आहत करने का हवाला देते हुए कलाकारों और क्रू मेंबर्स के खिलाफ कई अदालती मामले दायर किए गए. सीरीज के क्रिएटर अली अब्बास जफर ने आपत्तिजनक सीन में बदलाव किए थे. “ओटीटी की आज की तारीख में हिम्मत नहीं है, तांडव के बाद सब डर गए हैं.”

Also Read: Pathaan डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने बायकॉट ट्रेंड पर दी प्रतिक्रिया, बोले- शाहरुख खान सॉफ्ट टारगेट बन गये हैं
मैंने इसे लीक नहीं किया

अनुराग कश्यप से उनकी फिल्म ‘पांच’ के लीक होने के बारे में भी पूछा गया. उन्होंने कहा, “मैंने इसे लीक नहीं किया. मैंने इसे लोगों को दिखाया, मैंने अपने लिए एक प्रिंट बनाया था, जिसे मैंने लोगों में बांटा था, उनमें से कोई इसे लीक कर सकता था. लेकिन यह मैं नहीं था. ब्लैक फ्राइडे पाइरेटेड हो गया और मैं उन प्रतियों को थोक में खरीदता था. यह पाइरेटेड हो गया और किसी तरह पाकिस्तान पहुंच गया. मुझे जूनून बैंड के जरिए एक संदेश मिला.” उन्होंने कहा, ‘आपकी फिल्म से हमने इतना पैसा कमाया है, अगर आपको कभी फंडिंग की जरूरत पड़ी तो हम मदद करेंगे.’ मैंने कहा, ‘नहीं, धन्यवाद’.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें