OTT Releases To Watch This Weekend: वीकेंड शुरू हो चुका है. ऐसे में कई लोगों के बाहर जाने के प्लैन्स होते हैं, तो कई घर पर फैमिली के साथ चिल करना पसंद करते हैं. वैसे भी इन-दिनों पूरे देश में मॉनसून की वजह से बारिश हो रही है. जगह-जगह पानी लगा हुआ है, ऐसे में घूमने जाने का प्लेन तो कैंसिल ही होगा, लेकिन हम आपके एंटरटेनमेंट का पूरा वादा करते हैं. क्योंकि इस हफ्ते ओटीटी पर कई मजेदार और एक्शन सीक्वेंस वाले वेब सीरीज और फिल्में रिलीज हुई है. जिसमें आप पूरे परिवार के साथ या फिर अपने स्पेशल वन के साथ देख सकते हैं. कुछ सीरीज देखने के लिए आपको पैसे खर्च नहीं करने पड़ेंगे, आप इस फ्री में देख सकते हैं.
बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन, अजय दीक्षित और जान्हवी कपूर की फिल्म बवाल बीते दिनों ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई. ये फिल्म द्वितीय विश्व युद्ध के आसपास के विषयों और घटनाओं को छूता है. जो इसे बॉलीवुड में रिश्तों पर बनी अब तक की कहानियों से अलहदा कर गया है. मूवी अपने एंटरटेनमेंट के मकसद में कामयाब होते हुए एक सन्देश भी दे जाती है. जो निर्देशक नितेश तिवारी की फिल्मों की खासियत होती है. इस फिल्म को आप देख सकते हैं, क्योंकि दर्शकों ने इसे काफी ज्यादा पसंद किया है औऱ ये बी-टाउन की अन्य लवस्टोरी से बिल्कुल अलग है. इसे आप अपने परिवार वालों के साथ बैठकर देख सकते हैं.
जेनेलिया देशमुख और मानव कौल स्टारर ‘ट्रायल पीरियड’ एक स्लाइस-ऑफ़-लाइफ ड्रामा है, जो पारिवारिक बंधन की एक प्यारी कहानी दिखाती है. अलेया सेन द्वारा लिखित और निर्देशित, यह फिल्म एक भावनात्मक रोलरकोस्टर है, और जो दिखाती है, कि मां या बाप किसी एक के भी नहीं रहने से कितनी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. फिल्म जेनेलिया द्वारा अभिनीत एकल मां एना की यात्रा का अनुसरण करती है, जिसकी दुनिया तब उलट जाती है, जब उसका बेटा 30 दिनों की ट्रायल अवधि के लिए पिता की मांग करता है. बाद में उसके लाइम में उज्जैन से प्रजापति द्विवेदी की एंट्री होती है. एना की शर्त होती है कि प्रजापति को रोमी के साथ अच्छे से पेश आना नहीं है, ताकि ट्रायल पीरियड खत्म होने के बाद रोमी अपने पिता के बारे में ना सोचें, लेकिन तीस दिनों में कहानी अलग ही मोड़ ले लेती है. यही आगे की कहानी है. इस फिल्म को आप जियो सिनेमा पर फ्री में देख सकते हैं.
विजय वर्मा अभिनीत फिल्म में उन्हें सामाजिक चुनौतियों और वैवाहिक दबाव से जूझते एक पुलिसकर्मी के रूप में दिखाया गया है. उन्हें लगातार अपने वरिष्ठों से बदमाशी और दबाव का सामना करना पड़ता है, साथ ही शादी करने के लिए अपनी मां और समाज की अपेक्षाओं का भी सामना करना पड़ता है. हालांकि, उनके आस-पास की दुनिया गहरे रहस्यों से भरी हुई है, जैसा कि पहले लुक में संकेत दिया गया है. उनकी मां द्वारा उनके लिए चुनी गई लड़की का किरदार श्वेता त्रिपाठी द्वारा निभाया गया है. सुमित सक्सेना द्वारा निर्देशित ‘कालकूट’ 27 जुलाई से जियो सिनेमा पर स्ट्रीम होने के लिए तैयार है.
बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल ने हाल ही में वेब सीरीज ‘द ट्रायल प्यार, क़ानून और धोखा’ से ओटीटी प्लेटफार्म पर अपना डेब्यू किया है. अमेरिकी वेब सीरीज द गुड वाइफ का यह हिंदी रीमेक है. इस सीरीज की कहानी नोयोनिका सेनगुप्ता (काजोल) की है. जिसका जज पति (जिशु सेनगुप्ता) एक सेक्स स्कैडल में फंसता है. जिसके बाद वह जेल चला जाता है और उसकी पूरी सम्पति जब्त हो जाती है. जिसके बाद दो बेटियों की मां नोयोनिका की दुनिया ही बदल जाती है. पारिवारिक जिम्मेदारियों की वजह से एक दशक पहले वकालत छोड़ चुकी नोयोनिका को एक बार फिर से वकालत की नयी शुरुआत करनी पडती है. एक वक़्त की फेमस वकील, जूनियर के तौर पर अपनी यह शुरुआत करती है. वह आर्थिक मोर्चे पर अपने परिवार की जरूरतों को पूरा करने में जुटी हैं. कामकाज की जगह पर उसकी राह आसान नहीं है. आए दिन उसे एक नयी पॉलिटिक्स से जूझना पड़ता हैं. इस बीच उसके पति का हाई प्रोफाइल केस उस तक पहुंचता है. कैसे वह निजी जिंदगी और प्रोफेशनल लाइफ के बीच संतुलन बिठाती है. यही आगे की कहानी है. इसे आप जियो सिनेमा पर फ्री में देख सकते हैं.
5. द रिटर्न (किक्यो) (The Return Kikyo)
‘द रिटर्न’ एक मनोरम जापानी समुराई नाटक है, जो एक बीमार पथिक की यात्रा का वर्णन करता है, जो 30 साल की यात्रा के बाद अपने गृहनगर लौटता है. अपनी युवावस्था के गांव में, वह एक लड़की को गंभीर संकट में बचाने का फैसला करता है. 22 जुलाई, 2023 से एमएक्स प्लेयर पर हिंदी में द रिटर्न स्ट्रीमिंग देखें.