15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कहां गायब हैं ‘पंचायत’ के सचिव जी? जानें आज-कल क्या कर रहे जितेंद्र कुमार,इन सीरीज से बटोर चुके हैं लोकप्रियता

जितेंद्र कुमार ने कोटा फैक्ट्री, शभ मंगल सावधान और अमेजॉन प्राइम के पंचायत में अभिनय किया है. जितेंद्र ने अपनी बहुमुखी प्रतिभा के लिए प्रशंसा हासिल की है. इन दिनों वो क्या कर रहे है, इसके बारे में आपको बताते है.

पंचायत वेब सीरीज आपको याद है? इस सीरीज में जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता, रघुवीर यादव, चंदन रॉय और फैजल मलिक ने अहम भूमिका निभाई थी. सीरीज में सचिव जी का रोल जितेंद्र ने निभाया था और इस किरदार ने उनकी पहचान लोगों के बीच करा दी. सीरीज जितना हिट हुआ, उतना ही इसके हर किरदार को लोगों ने खूब प्यार दिया. इसका दूसरा पार्ट भी सुपरहिट रहा था और फैंस तीसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे है. वैसे तो एक्टर ने कई सीरीज में काम किया है, लेकिन वो इन दिनों क्या कर रहे है, आपको हम बताते है.

पंचायत सीजन 3 कब आएगा?

जितेंद्र कुमार ने कोटा फैक्ट्री, शभ मंगल सावधान और अमेजॉन प्राइम के पंचायत में अभिनय किया है, जिसके लिए उन्होंने “सर्वश्रेष्ठ अभिनेता कॉमेडी सीरीज़ (मेल)” के लिए फिल्मफेयर ओटीटी पुरस्कार जीता था. इन दिनों एक्टर के पास कई सारे प्रोजेक्ट है, जिसमें सबसे पहले पंचायत सीजन 3 है. ये सीरीज कब आएगा, इसपर सस्पेंस बरकरार है. हालांकि कुछ समय पहले रघुबीर यादव ने एक इंटरव्यू में बताया था कि, ”मेरे ख्याल से दिसंबर या जनवरी तक आने की उम्मीद है.”

इन फिल्मों में आएंगे नजर

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जितेंद्र कुमार और श्रिया पिलगांवकर, निखिल आडवाणी के अगले प्रोडक्शन में काम करेंगे. फिल्म का नाम मत चूको पहलवान है और फिल्म की शूटिंग भोपाल में हो रही है. फिल्म का निर्माण निखिल आडवाणी के बैनर एम्मे एंटरटेनमेंट द्वारा किया जा रहा है और इसका निर्देशन सौरभ शुक्ला ने कर रहे है. कहा जा रहा है कि फिल्म में एक्टर एक एथलीट की भूमिका निभाएंगे. हालांकि इसपर और ज्यादा डिटले सामने नहीं आई है.

https://www.instagram.com/p/CqbEPdBrG0b/
Also Read: नहीं खर्च करना चाहते पैसे, फ्री में देखें सस्पेंस से भरपूर ये 10 वेब सीरीज, धांसू कहानी के साथ मिलेगा ट्विस्ट

अरशद वारसी के साथ कर रहे काम

पीपिंगमून की एक रिपोर्ट के अनुसार, अरशद वारसी और जितेंद्र कुमार पहली बार सच्ची घटनाओं पर आधारित फिल्म लाने के लिए सहयोग करने के लिए तैयार हैं. रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म की अभी घोषणा नहीं हुई है. हालांकि ये एक थ्रिलर मूवी है और इसका टाइटल अभी भागवत माना जा रहा है. रिपोर्ट्स यह भी बताती हैं कि अरशद और जीतू ने फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली है, जो मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश में हुई है.

https://www.instagram.com/p/CuyXiYWod50/

फिल्म जादूगर में आए थे नजर

जीतू भैया के नाम से मशहूर जितेंद्र कुमार पिछली बार फिल्म जादूगर में नजर आए थे. जादूगर में जितेंद्र के अलावा जावेद जाफ़री और अरुशी शर्मा भी प्रमुख भूमिकाओं में थे. फिल्म को लेकर एक्टर ने कहा था, “मैंने दर्शकों को मेरी अगली फिल्म में जादूगर की पहेली का अनुभव कराने की पूरी कोशिश की है. मैं अपने फैंस के लिए मनोरंजन के नए क्षेत्रों का पता लगाने की अनुमति देने के लिए ब्रह्मांड का बेहद आभारी हूं. ये मूवी नेटफ्लिक्स पर 15 जुलाई को रिलीज हुई थी. इसके अलावा वो गॉन केश (2019), शुभ मंगल ज्यादा सावधान (2020) और चमन बहार (2020) जैसी हिंदी फिल्मों में अभिनय कर चुके है.

https://www.instagram.com/p/Cutt3rurG3S/?img_index=1

इंस्टाग्राम पर इतने है उनके फॉलोअर्स

जितेंद्र कुमार सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते है. इंस्टाग्राम पर उन्हें 1.6 लोग फॉलो करते है और उन्होंने अब तक 1,121 पोस्ट किए है. वो 544 लोगों को फॉलो करते है. बता दें कि जितेंद्र ने आईआईटी खड़गपुर से सिविल इंजीनियरिंग में स्नातक किया है. उनके पिता पेशे से एक सिविल इंजीनियर हैं और उनकी मां एक हाउसवाइफ है. उनकी दो बहनें भी है, जिनका नाम- रितु कुमार और चित्रा कुमार है. वो विभिन्न किरदार निभाते हुए कई टीवीएफ वीडियो आए हैं, जैसे टीवीएफ की बैचलर, कोटा फैक्ट्री और साथ ही टेक कन्वर्सेशन्स विद डैड. टीवीएफ पिचर्स नामक वेब सीरीज में उन्होंने एक निराश कर्मचारी जितेंद्र माहेश्वरी की भूमिका निभाई. उन्होंने परमानेंट रूममेट्स में एक भ्रमित दूल्हे गिट्टू की भूमिका भी निभाई थी.

Also Read: Mirzapur, पाताल लोक और सेक्रेड गेम्स पर सोनाक्षी सिन्हा ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मैं ऐसी वेब सीरीज में काम…

पंचायत के लिए जीतू भैया को कितनी मिली थी फीस?

“कोटा फैक्ट्री” में अपनी भूमिका के लिए जीतू भैया के नाम से जाने जाने वाले, जितेंद्र कुमार ने सिनेमा में अपने लिए एक जगह बनाई है.कॉमेडी सीरीज “पंचायत” और फिल्म “शुभ मंगल सावधान” में अपनी उल्लेखनीय भूमिकाओं के साथ, जितेंद्र ने अपनी बहुमुखी प्रतिभा के लिए प्रशंसा हासिल की है. उनकी अभिनय क्षमता के अलावा, उनकी अनुमानित कुल संपत्ति लगभग 7 करोड़ रुपये उनकी सफलता और बढ़ती लोकप्रियता को दर्शाती है. अपनी कला के प्रति उनका समर्पण स्पष्ट है, क्योंकि उन्होंने “पंचायत” के दूसरे सीजन के लिए प्रति एपिसोड 50,000 रुपये की फीस लिया था.

Also Read: ‘पठान’ के कलेक्शन को लेकर काजोल ने खोल दी पोल? केआरके ने किया रिएक्ट, बोले- ‘ये है बॉलीवुड का असली चेहरा…’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें