Paatal Lok Season 2 Trailer: पाताल लोक सीजन 2 का मोस्ट अवेटेड ट्रेलर ओटीटी दिग्गज प्राइम वीडियो की ओर से फाइनली रिलीज कर दिया गया है. अविनाश अरुण धावरे की ओर से निर्देशित सीरीज जयदीप अहलावत, इश्वाक सिंह, गुल पनाग, तिलोत्तमा शोम, नागेश कुकुनूर और जाह्नु बरुआ जैसे कलाकार शामिल है, जो अपनी जबरदस्त एक्टिंग से तबाही मचाने वाले हैं. क्राइम थ्रिलर 17 जनवरी को पूरी दुनिया में प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगा.
पाताल लोक सीजन 2 का ट्रेलर आउट
पाताल लोक सीजन 2 का ट्रेलर एक दिलचस्प क्राइम थ्रिलर की झलक पेश करता है. जिसमें अंडरडॉग इंस्पेक्टर हाथी राम चौधरी को फिस से एक मर्डर मिस्ट्री सॉल्व करनी होती है. नागालैंड की बैकग्राउंड पर आधारित सीरीज में जोनाथन थॉम की संदिग्ध अवस्था में मौत हो जाती है. जिसके बाद हाथी राम अपने भरोसेमंद सहयोगी इमरान अंसारी के साथ मिलकर सच्चाई की निरंतर खोज में सामाजिक बुराई से लड़ने के लिए अपनी दृढ़ता जारी रखता है.
पाताल लोक का ट्रेलर देखकर फैंस हुए एक्साइटेड
पाताल लोक का धांसू ट्रेलर देखकर एक यूजर ने लिखा, ”नागालैंड में अब पाताल लोक भी, अद्भुत… अब मजा आने वाला है.” एक दूसरे यूजर ने लिखा, ”क्या बात है… हाथी राम चौधरी का नया केस… दूसरा सीजन भी ब्लॉकबस्टर ही होगा.” एक अन्य यूजर ने लिखा, ”बेहतरीन ट्रेलर. वास्तव में इस बार फिर से सर्वश्रेष्ठ अभिनेताओं का प्रदर्शन देखने का बेसब्री से इंतजार है. करो या मरो की यह अवधारणा सीरीज को और अधिक रोमांचक और दिलचस्प बनाती है.”
जयदीप अहलावत ने पाताल लोक को लेकर कही यह बात
अभिनेता जयदीप अहलावत ने एक इंटरव्यू में वेब सीरीज को लेकर कहा, “पाताल लोक सीजन 1 मेरे करियर में एक मील का पत्थर था और इसे मिला जबरदस्त प्यार आज भी मुझे नम्र बनाता है. हाथी राम चौधरी सिर्फ एक कैरेक्टर नहीं था, वह समाज और मानवता की जटिलताओं को दिखाता है. सीजन 2 के साथ, हम हाथी राम की लाइफ में और भी गहराई से उतरते हैं.”
यह भी पढ़ें- Paatal Lok Season 2 की रिलीज से पहले इस OTT पर देखें इसका पहला सीजन, सस्पेंस देख हिल जाएगा दिमाग