10 दिग्गज खिलाड़ी जिसने वर्ल्ड कप में एक भी शतक नहीं लगाए, देखें लिस्ट

ArbindKumar Mishra

ऐसे दिग्गज खिलाड़ी जिनके नाम वर्ल्ड कप में एक भी शतक नहींवर्ल्ड क्रिकेट में ऐसे भी खिलाड़ी हुए जिसने वर्ल्ड कप में अपने प्रदर्शन से सबको चौंकाया है, लेकिन शतक नहीं लगा पाए. ऐसे खिलाड़ियों के बारे में यहां बताने वाले हैं.

डी कॉक | pti photo

ऐसे दिग्गज खिलाड़ी जिनके नाम वर्ल्ड कप में एक भी शतक नहीं

गौतम गंभीरटीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी गौतम गंभीर 2011 वर्ल्ड कप विजयी टीम का हिस्सा रहे. उन्होंने उस वर्ल्ड कप में 9 मैच खेले, जिसमें 4 अर्धशतकों की मदद से 393 रन बनाए. लेकिन वो एक भी शतक नहीं लगा पाए.

Gautam Gambhir | pti photo

गौतम गंभीर

माइकल बेवनऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर माइकल बेवन ने वर्ल्ड कप में कई यादगार पारी खेली. उन्होंने अंतरराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट में 6912 रन बनाए, जिसमें उनके नाम 6 शतक भी शामिल है. हालांकि वर्ल्ड कप में उन्होंने एक भी शतक नहीं लगाया.

माइकल बेवन | pti photo

माइकल बेवन

एमएस धोनीभारत को 2011 में वर्ल्ड कप दिलाने वाले कैप्टन कूल एमएस धोनी ने वर्ल्ड कप में 29 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 5 अर्धशतकों की मदद से कुल 780 रन बनाए. हालांकि धोनी के बल्ले से एक भी शतक नहीं लगा.

एमएस धोनी | pti photo

एमएस धोनी

यूनुस खानपाकिस्तान के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी यूनुस खान ने 2011 का वर्ल्ड कप खेला, जिसमें उन्होंने 8 मैचों में दो अर्धशतक की मदद से कुल 185 रन बनाए. हालांकि उन्होंने एक भी शतक नहीं लगाया.

यूनुस खान | pti photo

यूनुस खान

मोहम्मद अजहरुद्दीन टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी और कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने भारत के लिए कई यादगार मैच खेले. उन्होंने 30 मैच खेले, जिसमें 8 अर्धशतकों की मदद से कुल 826 रन बनाए. लेकिन उनके बल्ले से एक भी शतक नहीं निकला.

मोहम्मद अजहरुद्दीन | pti photo

मोहम्मद अजहरुद्दीन

शाहिद अफरीदीपाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने वर्ल्ड क्रिकेट में कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं. उनकी विस्फोटक बल्लेबाजी के सभी दीवाने थे. लेकिन वर्ल्ड कप में उनका बल्ला कुछ असर नहीं छोड़ पाया. 8 मैचों में उन्होंने केवल 84 रन बनाए.

शाहिद अफरीदी | pti photo

शाहिद अफरीदी

ग्रीम स्मिथदक्षिण अफ्रीका के पूर्व स्टार खिलाड़ी ग्रीम स्मिथ ने वर्ल्ड कप में 20 मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 6 अर्धशतक की मदद से कुल 747 रन बनाए. लेकिन उन्होंने एक भी शतक नहीं लगाया.

ग्रीम स्मिथ | pti photo

ग्रीम स्मिथ

मोहम्मद यूसुफपाकिस्तान के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी मोहम्मद यूसुफ, जो बाद में यूसुफ योहाना के नाम से पहचाने जाने लगे. उन्होंने वर्ल्ड क्रिकेट में 16 हजार से अधिक रन बनाए. लेकिन वो वर्ल्ड कप में एक भी शतक नहीं लगा पाए.

मोहम्मद यूसुफ | pti photo

मोहम्मद यूसुफ

माइकल क्लार्कऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्टार खिलाड़ी माइकल क्लार्क ने वनडे में 245 मैच खेले, जिसमें 8 शतकों की मदद से 7981 रन बनाए, लेकिन उन्होंने वर्ल्ड कप में एक भी शतक नहीं बनाए.

माइकल क्लार्क | pti photo

माइकल क्लार्क

<a class="cta-anchor" href="https://www.prabhatkhabar.com/ampstories/webstories/actress-payal-ghosh-offered-marriage-to-mohammed-shami-but-kept-condition-tum-apna-english-sudharlo-avd" target="" rel=""><span class="cta-text">और पढ़ें</span></a>

इंजमाम उल हक | pti photo

इंजमाम उल हक