Aaj Ka Rashifal, 2 अगस्त 2023: मेष से लेकर मीन राशिवालों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन, जानें दैनिक राशिफल

Shaurya Punj

logo_app

मेष राशि<br>&nbsp;साईंस स्टूडेंट्स के लिए दिन अच्छा रहने वाला है. किसी टॉपिक को समझने में दोस्तों से मदद मिलेगी. आज सामाजिक कार्यों में आपकी रूचि बढ़ेगी.

मेष राशि | Prabhat Khabar Graphics

logo_app

मेष राशि

वृषभ राशि<br>अपने परिवार के साथ रुखा व्यवहार न करें. यह पारिवारिक शान्ति को भंग कर सकता है. आपके प्रिय की ग़ैरहाज़िरी आज आपके दिल को नाज़ुक बना सकती है.

वृषभ राशि | Prabhat Khabar Graphics

logo_app

वृषभ राशि

मिथुन राशि<br>आपको किसी जरूरतमंद व्यक्ति की मदद करने का मौका मिलेगा. इससे आपको भी फायदा होगा. ऑफिस में पार्टी का आनंद उठायेंगे. इस राशि के जो लोग वकील हैं, आज उन्हें किसी बड़े केस में जीत हासिल हो सकती है.

मिथुन राशि | Prabhat Khabar Graphics

मिथुन राशि

&nbsp;कर्क राशि<br>&nbsp;किसी की प्यार में क़ामयाबी मिलने की कल्पना को सच कराने में मदद करें. वक़ील के पास जाकर क़ानूनी सलाह लेने के लिए अच्छा दिन है.

कर्क राशि | Prabhat Khabar Graphics

कर्क राशि

सिंह राशि<br>पैसों से जुड़े कुछ काम आज रूक सकते हैं. आप दूसरों की समस्याओं से विचलित हो सकते हैं. जो युवा जॉब की तलाश में हैं, आज उनकी किसी अच्छी जगह पर नौकरी लगने की संभावना है.

सिंह राशि | Prabhat Khabar Graphics

सिंह राशि

कन्या राशि<br>आज आप नए विचारों से परिपूर्ण रहेंगे और आप जिन कामों को करने के लिए चुनेंगे, वे आपको उम्मीद से ज़्यादा फ़ायदा देंगे. आज आपको और आपके जीवनसाथी को प्यार-मुहब्बत के लिए पर्याप्त समय मिल सकता है.

कन्या राशि | Prabhat Khabar Graphics

कन्या राशि

तुला राशि<br>&nbsp;आपको उनसे बचना चाहिए. घर के बड़े-बुजुर्ग शाम को किसी पार्क में टहलने जायेंगे. वहां किसी ऐसे व्यक्ति से आपका संपर्क होगा, जो बातों-बातों में आपकी किसी समस्या का हल निकाल देगा.

तुला राशि | Prabhat Khabar Graphics

तुला राशि

वृश्चिक राशि<br>ग्लानि और पछतावे में वक़्त बर्बाद न करें, बल्कि ज़िन्दगी से सीखने की कोशिश करें. जब आप अपने प्रिय के साथ बाहर जाएँ तो अपने पहनावे और बरताव में नयापन रखें.

वृश्चिक राशि | Prabhat Khabar Graphics

वृश्चिक राशि

धनु राशि<br>&nbsp;किसी बड़े बुजुर्ग की मदद करने से आप मन में राहत महसूस करेंगे. कार्यक्षेत्र में चुनौतियों का सामना करने में आप सफल होंगे. साथ ही किसी काम के लिए आज जीवनसाथी को अपनी बातों से प्रभावित कर लेंगे.<br>

धनु राशि | Prabhat Khabar Graphics

धनु राशि

मकर राशि<br>आपका प्यार न सिर्फ़ परवान चढ़ेगा, बल्कि नई ऊँचाइयों को भी छूएगा. दिन की शुरुआत प्रिय की मुस्कान से होगी और रात उसके सपनों में ढलेगी.

मकर राशि | Prabhat Khabar Graphics

मकर राशि<br>

कुंभ राशि परिवार के साथ किसी धार्मिक स्थान पर दर्शन के लिए जायेंगे. ऑफिस में आपके काम की तारीफ़ होगी. विवाहितों के लिए आज का दिन उत्तम रहने वाला है. वहीं जो लोग अविवाहित हैं, उनके लिये आज विवाह के प्रस्ताव आ सकते हैं.

कुंभ राशि | Prabhat Khabar Graphics

कुंभ राशि

मीन राशि<br>&nbsp;अगर आपके पास हालात से उबरने के लिए दृढ़ इच्छा-शक्ति है, तो कुछ भी असंभव नहीं है. वैवाहिक जीवन में सब कुछ अच्छा महसूस होगा.

मीन राशि | Prabhat Khabar Graphics

मीन राशि