डॉ प्रताप चौहान, जीवा आयुर्वेद, फरीदाबाद आयुर्वेद के अनुसार वात दोष के कारण आंतों की कार्यप्रणाली सुचारू रूप से संचालित नहीं होती, जिसके कारण मलाशय में मल कड़ा होने लगता है और वह स्वाभाविक रूप से विसर्जित नहीं होता.
Ayurvedic Remedies To Cure Constipation | Unsplash
आयुर्वेदिक मान्यता के अनुसार, जब भोजन सही तरह से पचता नहीं है, तो इस स्थिति को 'आम' कहते हैं. 'आम' को विकार युक्त या विषाक्त पदार्थ उत्पन्न करने वाला कहा जाता है. इस स्थिति में मलाशय में मल संचित होने लगता है.
Ayurvedic Remedies To Cure Constipation | Unsplash
विशेषज्ञ से परामर्श लेकर अविपत्तिकर चूर्ण और त्रिफला चूर्ण आदि का सेवन करें.
त्रिफला चूर्ण | Unsplash
एक गिलास दूध में 8 से 10 दाने मुनक्का के डालकर उसे उबालें. रात में सोते समय इसका सेवन करने से कब्ज की समस्या दूर हो जाती है.
दूध में 8 से 10 दाने मुनक्का | Unsplash
दूध में अंजीर फल के दो से तीन टुकड़ों को डालकर उबालें और फिर अंजीर के इन्हीं भागों को खाएं. बाद में दूध पीएं.
दूध में अंजीर फल | Unsplash
एक चुटकी काला नमक और मटर के छोटे दाने के बराबर हींग की मात्रा मिलाकर सेवन करने से कब्ज दूर करने में मदद मिलती है.
काला नमक और हींग | Unsplash
हरड़ (हरीतकी) के चूर्ण या पाउडर को 3 ग्राम मात्रा में गर्म पानी में मिलाकर सेवन करें.
हरड़ (हरीतकी) के चूर्ण | Unsplash
सोने से पहले एक गिलास गुनगुने पानी में चम्मच भर मात्रा में शहद मिलाकर पीना शुरुआती कब्ज को दूर करने में सहायक है.
गुनगुने पानी में चम्मच भर मात्रा में शहद | Unsplash
<a class="cta-anchor" href="https://www.prabhatkhabar.com/ampstories/webstories/avocado-reduces-the-risk-of-diabetes-know-its-more-amazing-properties-mkh" target="_blank" rel=""><span class="cta-text">Also Read</span></a>
गुनगुने नीबू पानी में शहद | Unsplash