अनन्या पांडे ने बिकिनी में शेयर की बोल्ड तस्वीरें, बीच समंदर में बोट पर यूं चिल करती दिखीं एक्ट्रेस

Budhmani Minj

logo_app

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे इस समय इटली में वेकेशन इंज्वॉय कर रही हैं. उन्होंने फ्लोरल बिकिनी में अपनी बोल्ड तस्वीरें शेयर की हैं. उनकी तस्वीरें जमकर वायरल हो रही है.

Ananya Panday | instagram

logo_app

वो समंदर में इंज्वॉय करती नजर आ रही हैं. वो कैमरे को देखकर पोज देती नजर आ रही हैं. उनकी तस्वीरों पर फैंस दिल हार बैठे हैं.

Ananya Panday | instagram

logo_app

तस्वीरों में अनन्या पांडे फ्लोरल बिकिनी में बोट पर बैठकर पोज देती नजर आ रही हैं.उन्होंने गले में एक पेडेंट पहना है. बालों को उन्होंने बांध रखा है.

Ananya Panday | instagram

इस तस्वीर को शेयर करते हुए अनन्या पांडे ने कैप्शन में लिखा, बोट डेट!!!! दिल के आकार की गुफा देखी और लूप पर 'सूरज की बाहों में' सुनी.'

Ananya Panday | instagram

अनन्या पांडे नीले समंदर में तैरती दिख रही हैं. उनकी तस्वीरों पर दिल हार बैठे हैं और कमेंट के जरिए प्यार बरसा रहे हैं.

Ananya Panday | instagram

हाल ही में अनन्या, विजय देवरकोंडा के साथ करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण सीजन 7 में नजर आई थी. दोनों लाइगर को प्रमोशन करने पहुंचे थे. फिल्म रिलीज हो चुकी है.

Ananya Panday | instagram

शो में अनन्या ने बताया था कि बचपन में उन्हें शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान पर क्रश था. अनन्या ने कहा, 'हां, वह क्यूट है. आर्यन पर मेरा क्रश था.'

Ananya Panday | instagram