बंगाल विधानसभा चुनाव प्रचार में अजीब रंग देखने को मिलने लगे हैं.
| आलोक दे (प्रभात खबर)
चुनाव में उतरे वोटर्स के पास कैंडिडेट तरह-तरह के जुगाड़ से पहुंच रहे हैं.
| आलोक दे (प्रभात खबर)
कोलकाता के कसबा विधानसभा सीट से टीएमसी प्रत्याशी जावेद खान बैलगाड़ी से प्रचार कर रहे हैं.
| आलोक दे (प्रभात खबर)
जावेद खान के मुताबिक उन्होंने ‘पेट्रोल-डीजल’ की बढ़ती कीमतों के विरोध में बैलगाड़ी का चुना है.
| आलोक दे (प्रभात खबर)
टीएमसी प्रत्याशी जावेद खान रोजाना बैलगाड़ी से वोटर्स के बीच पहुंच रहे हैं.
| आलोक दे (प्रभात खबर)
जावेद खान महंगाई के खिलाफ वोट अपील कर रहे हैं. वो मतदाताओं से साथ भी मांग रहे हैं.
| आलोक दे (प्रभात खबर)
बंगाल में 8 चरणों में वोटिंग होगी. पहले चरण की वोटिंग 27 मार्च और अंतिम फेज 29 अप्रैल को है. दो मई को रिजल्ट डे है.
| आलोक दे (प्रभात खबर)