बंगाल चुनाव के छठे फेज की वोटिंग 22 अप्रैल को 4 जिलों की 43 विधानसभा सीटों पर है.
छठे फेज के बाद सातवें फेज की वोटिंग 26 अप्रैल और आठवें फेज की वोटिंग 29 अप्रैल को है. बंगाल विधानसभा चुनाव का रिजल्ट दो मई को निकलेगा.
बंगाल चुनाव में टॉलीवुड की कई एक्ट्रेस भी किस्मत आजमा रही हैं. इसमें टीएमसी की कैंडिडेट सायोनी घोष भी हैं.
टॉलीवुड की सफल एक्ट्रेस सायोनी घोष आसनसोल दक्षिण विधानसभा सीट से टीएमसी की कैंडिडेट हैं.
आसनसोल दक्षिण सीट पर 26 अप्रैल को सातवें फेज में वोटिंग होगी. सायोनी घोष लगातार चुनाव प्रचार और जनसंपर्क में जुटी हुई हैं.
सायोनी घोष के मुताबिक टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी के कारण उन्होंने राजनीति का रूख किया है.
सायोनी घोष का कहना है कि उन्होंने चुनाव को जनता की सेवा का जरिया बनाया है. चुनाव को जीतकर वो जनता की सेवा करेंगी.
सायोनी घोष का दावा है कि टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी के शासनकाल में बंगाल में महिलाएं पूरी तरह सुरक्षित हैं.
सायोनी घोष जनता के बीच ममता बनर्जी के शासनकाल के दस सालों की उपलब्धियां लेकर जा रही हैं.
टीएमसी कैंडिडेट सायोनी घोष का विवादों से भी पुराना नाता रहा है. कुछ साल पहले सायोनी घोष ने भगवान शिव को लेकर विवादित ट्वीट किया था, जिसके बाद यूजर्स ने उन्हें खूब ट्रोल किया था.