बाढ़ की चपेट में पड़े लोगों को पेट भरने के लिए भी जान जोखिम में डालना पड़ रहा है. छाती भर पानी में घुसकर रोटी लेने की होड़ लगी है.
| प्रभात खबर
| प्रभात खबर
बाढ़ ने भागलपुर में भयावह हालत पैदा कर दी है. लोग सड़कों पर घुटने भर पानी में चलने को मजबूर हैं. सड़क मार्ग जलमग्न हो चुका है.
| प्रभात खबर
बाढ़ से हालात इतने बिगड़ चुके हैं कि लोगों को अपने छतों पर मवेशियों को बांधना पड़ रहा है.
| प्रभात खबर
कहलगांव में बाढ़ से स्थिति बहुत अधिक बिगड़ गयी है. सड़कों से लेकर रिहायशी इलाकों में पानी घुस चुका है.
| प्रभात खबर
मुंगेर सदर: बाढ़ ने रौद्र रूप धारण कर लिया है. बांक स्थित पेट्रोल पंप में पानी घुस गया.
| प्रभात खबर
मुंगेर में बाढ़ से हालात बिगड़ गये हैं. एनएच 80 पर बाढ़ का पानी बहने लगा है.
| प्रभात खबर
नवगछिया अनुमंडल में इस्माइलपुर-सैदपुर रिंग बांध टूटने से कई गांवों में बाढ़ का पानी फैल गया.
| प्रभात खबर
POSTED BY: Thakur Shaktilochan
| प्रभात खबर