बाढ़ ने आम लोगों के जीवन को नर्क बना दिया है. एक ऐसा नजारा देखने को मिला जहां नयी नवेली दुल्हन बाढ़ में घिरी है और पिया के घर जाने का इंतजार कर रही है.
| प्रभात खबर
गंगानदी के जलस्तर में बढ़ोतरी का सिलसिला मंगलवार को भी जारी रहा. लोग नाव पर सामान रखकर सुरक्षित स्थानों पर जाते दिखे.
| प्रभात खबर
बाढ़ से हालात बिगड़ने के बाद एक दिल छू लेने वाला दृश्य दिखा. बाढ़ पीड़ित अपने कंधे पर मवेशी को लेकर जाते दिखे.
| प्रभात खबर
भागलपुर के सबौर में बाबूपुर मोड़ के पास जब बाढ़ का पानी पहुंचने से सड़क बन्द हुई तो एक नाई ने वहीं बीच सड़क पर दुकान खोल दिया.
| प्रभात खबर
भागलपुर के हवाई अड्डा बाढ़ राहत कैंप में सबौर, नाथनगर, रंगरा समेत अन्य इलाके के बाढ़ पीड़ित आ रहे हैं.
| प्रभात खबर
बाढ़ के कारण अब शहरी इलाके भी प्रभावित हो गये हैं. पानी दरवाजे तक आ गया है. लोगों ने घरों से जरूरत भर सामान समेटना शुरू कर दिया है.
| प्रभात खबर
सबौर मुख्यालय को जोड़नेवाली सभी पथों पर गंगा का पानी आ गया है. इंजिनियरिंग कॉलेज परिसर में लबालब पानी भरा हुआ है.
| प्रभात खबर
टीएमबीयू टिल्हा कोठी राहत शिविर में भोजन छोड़ बाकी बुनियादी सुविधा की नहीं है व्यवस्था.
| प्रभात खबर
टीएनबी कॉलेजिएट: सुविधा नहीं मिलने से लोगों में नाराजगी है. राहत कैंप में रह रहे लोगों को सरकारी मदद का इंतजार है.
| प्रभात खबर
इवनिंग कॉलेज: पशु के लिए अब तक नहीं मिला चारा, हो रही है परेशानी.
| प्रभात खबर
चर्च मैदान: पशुओं के लिए चारा नहीं, पीने का पानी व शौचालय की बड़ी समस्या.
| प्रभात खबर
बिहार में बाढ़ ने विकराल रूप ले लिया है. ज्यादा घरों में बाढ़ का पानी आ चुका है.
| प्रभात खबर
बाढ़ का पानी रिहाइशी इलाकों में घुस गया है. लोगों को भोजन-पानी के लिए भी जद्दोजहद करना पड़ रहा है.
| प्रभात खबर
POSTED BY: Thakur Shaktilochan
| प्रभात खबर