तीन दिनों में 30 परसेंट चढ़ा ये मल्टीबैगर शेयर, अभी भी है कमाई का मौका

Madhuresh Narayan

पिछले एक सप्ताह से Bondada Engineering Ltd के शेयर बाजार में चर्चा का विषय है.

तीन दिनों में 30 परसेंट चढ़ा ये मल्टीबैगर शेयर | File

कंपनी के शेयर लगातार ऊपर चढ़ रहे हैं. 31 अक्टूबर को कंपनी के शेयर का भाव 281.75 रुपये पर था.

तीन दिनों में 30 परसेंट चढ़ा ये मल्टीबैगर शेयर | File

आज सुबह 12.15 बजे कंपनी के शेयर का भाव 4.99% की तेजी के साथ 384.70 पर कारोबार कर रहा है.

तीन दिनों में 30 परसेंट चढ़ा ये मल्टीबैगर शेयर | File

दरअसल, कंपनी को हाल ही में करीब 400 करोड़ रुपये के वर्क ऑडर प्राप्त हुए हैं.

तीन दिनों में 30 परसेंट चढ़ा ये मल्टीबैगर शेयर | File

कंपनी को ये वर्क ऑडर भेल, बीएसएनएल और भारती एयरटेल के द्वारा दिया गया है.

तीन दिनों में 30 परसेंट चढ़ा ये मल्टीबैगर शेयर | File

इसके बाद, कंपनी के शेयर शानदार उड़ान भर रहे हैं. पिछले एक महीने में शेयर के भाव करीब 100% बढ़ा है.

तीन दिनों में 30 परसेंट चढ़ा ये मल्टीबैगर शेयर | File

<a class="cta-anchor" href="https://www.prabhatkhabar.com/ampstories/business/fd-interest-rate-in-state-bank-of-india-bank-of-india-bank-of-baroda-punjab-national-bank-mdn" target="" rel=""><span class="cta-text">Also Read..</span></a>

तीन दिनों में 30 परसेंट चढ़ा ये मल्टीबैगर शेयर | File