दुनिया की इस सबसे ऊंची इमारत को बनाने में कुल 12 हजार मजदूर लगे थे. जिन्होंने दिन रात काम करके इस आलीशान इमारत को तैयार किया है.
Burj Khalifa unkown facts in hindi | Prabhat Khabar Graphics
बुर्ज खलीफा जो कि इस दुनिया की सबसे ऊंची इमारत है इसे बनाने में कुल 6 साल का लंबा समय लगा था और इसमें कुल 8 अरब डॉलर की लागत आई थी.
Burj Khalifa unkown facts in hindi | Prabhat Khabar Graphics
बुर्ज खलीफा की ऊंचाई 824 मीटर है और इसमें कुल 164 मंजिल बनी हैं.
Burj Khalifa unkown facts in hindi | Prabhat Khabar Graphics
बुर्ज खलीफा को बनाने में लगभग छह वर्ष का लंबा समय लगा जिसके बाद 4 जनवरी 2010 को इसका उद्घाटन कर इसे आम लोगों के लिए खोल दिया गया. तब से लेकर आज तक दुनिया के तमाम लोग रहने और घूमने आते हैं.
Burj Khalifa unkown facts in hindi | Prabhat Khabar Graphics
बुर्ज खलीफा एक आलीशान इमारत है. इसमें कुल 58 लिफ्ट लगी हुई हैं और 2957 गाडि़यों को एक साथ खड़ी करने के लिए पार्किंग बनी हुई है.
Burj Khalifa unkown facts in hindi | Prabhat Khabar Graphics
बुर्ज ख़लीफ़ा की इमारत का बाहरी हिस्सा 26,000 शीशे ढका हुआ है. इमारतों में लगे शीशे के पैनल धूप और गर्मी जैसी चीज़ों से बचाते हैं लेकिन क्या आपको पता है कि इन्हीं शीशों को धोने में क़रीब 3 महीने लग जाते है? आपने बिलकुल सही सुना इन 26 हज़ार शीशों को धोने में 3 महीने ही लगते हैं.
Burj Khalifa unkown facts in hindi | Prabhat Khabar Graphics
इस इमारत में कुल 304 होटल और 900 अपार्टमेंट मौजूद हैं.
Burj Khalifa unkown facts in hindi | Prabhat Khabar Graphics
बुर्ज खलीफा को शुरूआती दिनों में इसे बुर्ज खलीफा की बजाय बुर्ज दुबई के नाम से जाना जाता था. लेकिन बाद में इसे दुबई के राष्ट्रपति बिन जायेद अल के सम्मान में इसका नाम बदलकर बुर्ज खलीफा कर दिया गया.
Burj Khalifa unkown facts in hindi | Prabhat Khabar Graphics
बुर्ज खलीफा को बनाने में कुल 1,10,000 टन से भी अधिक कंक्रीट और 55,000 टन से ज्यादा स्टील लगा हुआ है. जो कि इसे मजबूती देने के लिए लगाया गया था.
Burj Khalifa unkown facts in hindi | Prabhat Khabar Graphics
यदि हम इस इमारत की ऊंचाई की बात करें तो इस इमारत की ऊंचाई इतनी ज्यादा है कि इसे 16 किलोमीटर की दूरी से भी आसानी से देखा जा सकता है.
Burj Khalifa unkown facts in hindi | Prabhat Khabar Graphics
दुनिया की सबसे ऊंची इमारत होने के चलते इसके नाम 7 वर्ल्ड रिकॉर्ड हैं. ये रिकॉर्ड्स दुनिया की सबसे ऊंची इमारत, सबसे ऊंची लिफ़्ट और सबसे ऊंची मंज़िल होने की वजह से मिले हैं.
Burj Khalifa unkown facts in hindi | Prabhat Khabar Graphics