29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Cannes 2022: Deepika Padukone का स्टाइलिश लुक इंटरनेट पर छाया, रणवीर सिंह बोले- QUEEN

Cannes 2022: दीपिका पादुकोण ने कांस से नया लुक शेयर किया है, जो काफी जबरदस्त है. दीपिका स्टाइलिश आउटफिट में गजब की खूबसूरत लग रही है. उन्होंने फोटोज के साथ कोई भी कैप्शन नहीं लिखा. इस अदा को देखकर उनके पति भी कमेंट करने से खुद को रोक नहीं पाए. उन्होंने कमेंट में लिखा, क्वीन.







Cannes 2022: Deepika Padukone का स्टाइलिश लुक इंटरनेट पर छाया, रणवीर सिंह बोले- QUEEN





Cannes 2022: Deepika Padukone का स्टाइलिश लुक इंटरनेट पर छाया, रणवीर सिंह बोले- QUEEN


Prabhat khabar Digital






दीपिका पादुकोण ने कांस से लेटेस्ट लुक शेयर कर इंटरनेट का पारा बढ़ा दिया है.


Deepika Padukone | instagram





दीपिका पादुकोण ब्लैक बॉडीकॉन शिमरी ड्रेस में काफी हटके दिखी. इस आउटफिट में सबसे ज्यादा ध्यान उनके स्लीव्ज ने खींचा.


Deepika Padukone | instagram





इस लुक में दीपिका ने बालों को भी नया स्टाइल दिया है. मैचिंग ईयररिंग्स, न्यूड लिपस्टिक, आईलाइनर में वो काफी खूबसूरत लगी.


Deepika Padukone | instagram





इस लुक को देखकर उनके पति रणवीर सिंह भी कमेंट करने से पीछे नहीं हटे. उन्होंने कमेंट में लिखा- क्वीन.


Deepika Padukone | instagram





दीपिका पादुकोण कांस से लगातार स्टाइलिक लुक शेयर कर सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रही है.


Deepika Padukone | instagram





दीपिका कांस में बतौर जूरी के रूप में शामिल हुई है. एक्ट्रेस अब तक कांस से एथनिक से लेकर वेस्टर्न हर आउटफिट में फोटोज शेयर कर चुकी है.


Deepika Padukone | instagram





दीपिका को कांस में मिलने उनके पति रणवीर सिंह भी पहुंचे थे. साथ में पार्टी करते हुए कपल की तसवीरें वायरल हुई थी.


Deepika Padukone | instagram





दीपिका पादुकोण पिछली बार फिल्म गहराइयां में नजर आई थी. फिल्म दर्शकों को इंप्रेस करने में नाकाम हुआ था.


Deepika Padukone | instagram





दीपिका की आने वाली फिल्मों के बारे में बात करें तो वो फाइटर, पठान में नजर आएंगी.


| instagram



Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें