Chhath Puja 2023: इन फलों के छठ पूजा में जरूर करें शामिल, इनका है खास महत्व

Shaurya Punj

लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा की शुरुआत इस साल 17 नवंबर 2023 से होगी. चार दिनों तक चलने वाला यह त्योहार हर किसी के लिए बेहद खास होता है.

छठ पूजा 2023 | Prabhat Khabar Graphics

छठ पूजा में कुछ विशेष फल चढ़ाए जाते हैं, जिनके बिना छठ व्रत अधूरा माना जाता है. आइए जानते हैं छठी मैया का आशीर्वाद पाने के लिए उन्हें कौन से फल चढ़ाने चाहिए.

छठ पूजा 2023 | Prabhat Khabar Graphics

छठ पूजा में नारियल यानी श्रीफल चढ़ाने का काफी ज्यादा महत्व माना जाता है. मान्यता के अनुसार छठी मईया को श्रीफल अर्पित करने से घर में लक्ष्मी का वास होता है और जीवन के सभी परेशानियां दूर होती है.

छठ पूजा 2023 | Prabhat Khabar Graphics

नारियल

छठ पूजा में छठी मईया को केला चढ़ाना चाहिए. इसके बिना पूजा अधूरी मानी जाती है. कहा जाता है कि भगवान विष्णु और छठी मैया को यह फल बेहद प्रिय है. इसे बहुत शुद्ध माना जाता है. इसे भगवान को अर्पित करने से वह प्रसन्न होते हैं और सभी परेशानियां दूर करते हैं.

छठ पूजा 2023 | Prabhat Khabar Graphics

केला

डाभ नींबू आकार में सामान्य नींबू से बड़ा होता है. यह नींबू छठी मैया को विशेष रूप से पसंद है और उन्हें प्रसन्न करने के लिए इसे डाभ नींबू प्रसाद में जरूर चढ़ाना चाहिए.

छठ पूजा 2023 | Prabhat Khabar Graphics

डाभ नींबू

छठ पूजा के दौरान छठी मैया को सिंघाड़े का भोग भी लगाया जाता है. सिंघाड़ा पानी में उगने वाला फल है और अगर इसे छठी मैया को अर्पित किया जाए तो वह पूरे परिवार पर अपना आशीर्वाद देती हैं.

छठ पूजा 2023 | Prabhat Khabar Graphics

सिंघाड़ा

<a class="cta-anchor" href="https://www.prabhatkhabar.com/ampstories/webstories/vastu-tips-poverty-comes-in-house-rules-of-vastu-not-follow-improve-habits-immediately-srp" target="_blank" rel=""><span class="cta-text">ALSO READ</span></a>

छठ पूजा 2023 | Prabhat Khabar Graphics

गन्ना