राजा खड्गराज सिंह कबीरधाम जिले की कवर्धा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं.
एक रैली में पत्नी के साथ राजा खड्गराज सिंह | Facebook
आम आदमी पार्टी ने राजा खड्गराज सिंह को छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 में टिकट दिया है.पहले चरण के 223 उम्मीदवारों में सबसे अमीर प्रत्याशी हैं राजा खड्गराज सिंह.
आम लोगों से मिल रहे हैं राजा खड्गराज सिंह | Facebook
पहले चरण के 223 उम्मीदवारों में सबसे अमीर प्रत्याशी हैं राजा खड्गराज सिंह.
जनता को संबोधित करते आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार | Facebook
खड्गराज सिंह ने अपनी प्रॉप्रटी 40.01 करोड़ रुपए घोषित की है.
चुनाव प्रचार में जुटे राजा साहब | Facebook
आम आदमी पार्टी के इस उम्मीदवार ने चुनाव आयोग को बताया है कि उनके पास पैन कार्ड है.
ग्रामीणों से भी घुल मिल रहे हैं राजा खड्गराज सिंह | Facebook
कवर्धा के इस कैंडिडेट के पास मात्र 65.72 लाख रुपए की चल संपत्ति है.
आदिवासियों के बीच खड्गराज सिंह | Facebook
राजा खड्गराज सिंह की अचल संपत्ति 39.35 करोड़ रुपए से अधिक की है.
चुनाव जीतने के लिए खूब पसीना बहा रहे हैं ‘आप’ के प्रत्याशी | Facebook
सबसे अमीर 10 उम्मीदवारों में दो कवर्धा से हैं. राजा खड्गराज सिंह और अकबर भाई सन ऑफ मोहम्मद राशिद.
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते राजा खड्गराज सिंह | Facebook