छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण में ये हैं सबसे ज्यादा कमाई करने वाले 10 कैंडिडेट

Mithilesh Jha

भूपेश बघेल सरकार में मंत्री कांग्रेस के अकबर भाई सन ऑफ मोहम्मद राशिद कवर्धा से चुनाव लड़ रहे हैं. 1.54 करोड़ रुपए इनकी कमाई है.

अकबर भाई | facebook

खैरागढ़ से विक्रांत सिंह बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. दूसरे सबसे अमीर प्रत्याशी हैं. सालाना कमाई 63.66 लाख रुपए है.

बीजेपी प्रत्याशी विक्रांत सिंह | facebook

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह राजनंदगांव से बीजेपी के उम्मीदवार हैं. साल में 55.16 लाख रुपए की आय इनकम टैक्स को बताई है.

डॉ रमन सिंह | facebook

पंडरिया से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहीं हैं भावना बोहरा. इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं. उनकी आय 50.86 लाख रुपए है.

बीजेपी नेता भावना बोहरा | facebook

कांग्रेस के लखेश्वर बघेल लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं. बस्तर (एसटी) से चुनाव लड़ रहे हैं. उनकी आय 46.28 लाख रुपए है.

लखेश्वर बघेल | facebook

बीजेपी के नीलकंठ टेकम केशकाल (एसटी) से चुनाव लड़ रहे हैं. लिस्ट में छठे नंबर पर हैं. उनकी आय 44.04 लाख रुपए है.

नीलकंठ टेकम | facebook

कवासी लखमा कांग्रेस के पुराने नेता हैं. कोंटा (एसटी) से चुनाव लड़ रहे लखमा की आय 42.07 लाख रुपए है.

कवासी लखमा | facebook

आठवें नंबर पर बीजेपी की लता उसेंडी हैं. कोंडागांव (एसटी) सीट से चुनाव लड़ रहीं उसेंडी की आय 31.69 लाख रुपए है.

लता उसेंडी | facebook

हर्षिता स्वामी बघेल कांग्रेस के टिकट पर डोंगरगढ़ (एससी) सीट से लड़ रहीं हैं. उनकी आय 25.51 लाख रुपए है.

हर्षिता स्वामी बघेल | facebook

<a class="cta-anchor" href="https://www.prabhatkhabar.com/ampstories/webstories/chhattisgarh-election-2023-raja-khadgraj-singh-aap-kawardha-property-mtj" target="" rel=""><span class="cta-text">और देखें</span></a>

इंद्रशाह मंडावी | facebook