भूपेश बघेल सरकार में मंत्री कांग्रेस के अकबर भाई सन ऑफ मोहम्मद राशिद कवर्धा से चुनाव लड़ रहे हैं. 1.54 करोड़ रुपए इनकी कमाई है.
अकबर भाई | facebook
खैरागढ़ से विक्रांत सिंह बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. दूसरे सबसे अमीर प्रत्याशी हैं. सालाना कमाई 63.66 लाख रुपए है.
बीजेपी प्रत्याशी विक्रांत सिंह | facebook
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह राजनंदगांव से बीजेपी के उम्मीदवार हैं. साल में 55.16 लाख रुपए की आय इनकम टैक्स को बताई है.
डॉ रमन सिंह | facebook
पंडरिया से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहीं हैं भावना बोहरा. इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं. उनकी आय 50.86 लाख रुपए है.
बीजेपी नेता भावना बोहरा | facebook
कांग्रेस के लखेश्वर बघेल लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं. बस्तर (एसटी) से चुनाव लड़ रहे हैं. उनकी आय 46.28 लाख रुपए है.
लखेश्वर बघेल | facebook
बीजेपी के नीलकंठ टेकम केशकाल (एसटी) से चुनाव लड़ रहे हैं. लिस्ट में छठे नंबर पर हैं. उनकी आय 44.04 लाख रुपए है.
नीलकंठ टेकम | facebook
कवासी लखमा कांग्रेस के पुराने नेता हैं. कोंटा (एसटी) से चुनाव लड़ रहे लखमा की आय 42.07 लाख रुपए है.
कवासी लखमा | facebook
आठवें नंबर पर बीजेपी की लता उसेंडी हैं. कोंडागांव (एसटी) सीट से चुनाव लड़ रहीं उसेंडी की आय 31.69 लाख रुपए है.
लता उसेंडी | facebook
हर्षिता स्वामी बघेल कांग्रेस के टिकट पर डोंगरगढ़ (एससी) सीट से लड़ रहीं हैं. उनकी आय 25.51 लाख रुपए है.
हर्षिता स्वामी बघेल | facebook
<a class="cta-anchor" href="https://www.prabhatkhabar.com/ampstories/webstories/chhattisgarh-election-2023-raja-khadgraj-singh-aap-kawardha-property-mtj" target="" rel=""><span class="cta-text">और देखें</span></a>
इंद्रशाह मंडावी | facebook