कोरोना संकट में बाबा मंदिर के दरवाजे बंद, शिव गंगा घाट खाली, सावन के पहले दिन नहीं गूंज रही शिव धुन

Prabhat khabar Digital

logo_app

झारखंड की सांस्कृतिक राजधानी देवघर में लगातार दूसरे साल श्रावणी मेला का आयोजन नहीं हो रहा है.

| प्रभात खबर

logo_app

कोरोना वायरस संकट को देखते हुए राज्य सरकार ने श्रावणी मेले के आयोजन को हरी झंडी नहीं दी है.

| प्रभात खबर

logo_app

इसके चलते सावन महीने में शिव धुन और शिव भक्ति में सिमट जाने वाला देवघर आज शांत है.

| प्रभात खबर

बाबा मंदिर देवघर से करीब पांच सौ मीटर की दूरी पर स्थित शिवगंगा घाट खाली पड़ा है.

| प्रभात खबर

शिवगंगा घाट पर एक या दो लोग ही आ रहे हैं. शिवगंगा की बैरिकेडिंग कर दी गई है.

| प्रभात खबर

शिवगंगा के चारों तरफ पुलिस बलों की तैनाती भी की गई है, जिससे यहां आने वालों को रोका जा सके.

| प्रभात खबर

शिवगंगा के प्रवेश वाले रास्तों पर भी सख्त पहरा रखा गया है. लोगों को शिवगंगा और मंदिर की तरफ आने से रोका जा रहा है.

| प्रभात खबर

स्थानीय लोगों की मानें तो वो सावन में मेले का आनंद नहीं उठा पा रहे हैं. शिवभक्तों की सेवा का मौका भी उन्हें नहीं मिल पा रहा है.

| प्रभात खबर