15 अक्तूबर को पहली पूजा के साथ नवरात्र प्रारंभ हो जायेगा
Durga Puja 2023 Pandal in Deoghar | Prabhat Khabar Graphics
देवघर में दुर्गा पूजा की तैयारी में यहां की समितियां जुट गयीं हैं. इस बार समितियां बजट तैयार कर आकर्षक पूजा पंडाल बना रहीं हैं.
Durga Puja 2023 Pandal in Deoghar | Prabhat Khabar Graphics
इसी क्रम में कृष्णापुरी दुर्गा पूजा समिति ने भी अपने पंडाल की रूपरेखा तैयार कर ली है.समिति ने पूजा के लिए एक करोड़ रुपये का बजट तैयार किया है.
Durga Puja 2023 Pandal in Deoghar | Prabhat Khabar Graphics
समिति के अध्यक्ष राजेश सिंह ने बताया कि, इस बार पंडाल का स्वरूप वृंदावन के प्रेम मंदिर की तरह होगा. पूजा पंडाल के चारों ओर एक किलोमीटर रेडियस में आकर्षक लाइटों की सजावट की जायेगी.
Durga Puja 2023 Pandal in Deoghar | Prabhat Khabar Graphics
पूजा पंडाल प्रवेश करने वाले माता के भक्तों को मार्ग में वृंदावन की गलियों की अनुभूति मिलेगी. पूजा पंडाल में एसी होने के साथ-साथ यहां गुलाब की खुशबू का भी एहसास होगा.
Durga Puja 2023 Pandal in Deoghar | Prabhat Khabar Graphics
पूजा पंडाल में भीड़ की संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए मुख्य सड़क के पास चारपहिया वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था रहेगी. इसके लिए टोल फ्री नंबर भी जारी किया जायेगा.
Durga Puja 2023 Pandal in Deoghar | Prabhat Khabar Graphics
<a class="cta-anchor" href="https://www.prabhatkhabar.com/ampstories/webstories/durga-puja-2023-ranchi-puja-pandal-devotees-able-to-have-darshan-of-mother-goddess-with-rainbow-an-imaginary-pandal-is-being-built-in-bihar-club-sry" target="" rel=""><span class="cta-text">और पढ़ें</span></a>
Durga Puja 2023 Pandal in Deoghar | Prabhat Khabar Graphics