दुर्गा पूजा की तैयारी होती हर ओर दिख रही है. इस त्योहार में पश्चिम बंगाल और झारखंड जैसे राज्यों में दुर्गा मां को पंडाल में रखने की परंपरा है.
Durga Puja 2023 Ranchi Pandal | Prabhat Khabar Graphics
आपको बता दे इस साल झारखंड की राजधानी रांची में.ओसीसी क्लब व पूजा समिति बांग्ला स्कूल ओल्ड कमिश्नर कंपाउंड काल्पनिक मंदिर के ऊपर रंगोली को दिखायेगा.
Durga Puja 2023 Ranchi Pandal | Prabhat Khabar Graphics
पंडाल का निर्माण बंगाल के कारीगरों द्वारा किया जा रहा है. वह लोग पिछले कई माह से यह कार्य कर रहे हैं. पंडाल की ऊंचाई 35 फीट, लंबाई 110 फीट और चौड़ाई 90 फीट है.
Durga Puja 2023 Ranchi Pandal | Prabhat Khabar Graphics
पंडाल के अंदर और बाहर विभिन्न आकृतियों की रंगोली बनायी जायेगी, जो आकर्षण का केंद्र होगी. इसके अलावा यहां की विद्युत साज-सज्जा भी खास होगी.
Durga Puja 2023 Ranchi Pandal | Prabhat Khabar Graphics
वहीं मीना बाजार भी लगाया जायेगा, जहां खाने-पीने के स्टॉल लगे रहेंगे. इसके अलावा बच्चों और बड़ों के लिए झूला लगाया जायेगा.
Durga Puja 2023 Ranchi Pandal | Prabhat Khabar Graphics
महानवमी के दिन मां को खिचड़ी का भोग और शाम में 56 प्रकार का भोग लगाया जायेगा. प्रसाद स्वरूप इसे 601 रुपये में उपलब्ध कराया जायेगा. जो श्रद्धालु इसे लेना चाहेंगे,उन्हें यह उपलब्ध कराया जायेगा. इसके अलावा श्रद्धालुओं के लिए भोग की भी व्यवस्था की गयी है.
Durga Puja 2023 Ranchi Pandal | Prabhat Khabar Graphics
समिति के द्वारा 10 रुपये की सहयोग राशि में लॉटरी का आयोजन किया जा रहा है, जिसका ड्रॉ विजयादशमी के दिन, रात में पूजा प्रांगण परिसर में किया जायेगा. समिति विजयादशमी को स्थापित घट का विसर्जन करेगी. फिर अगले दिन विसर्जन शोभा यात्रा निकाली जायेगी. समिति के द्वारा इस वर्ष दुर्गापूजा महोत्सव के लिए 37 लाख रुपये खर्च किये जा रहे हैं.
Durga Puja 2023 Ranchi Pandal | Prabhat Khabar Graphics
पूजा समिति के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह ने बताया कि क्लब की ओर से हर वर्ष अलग-अलग थीम पर पंडाल बनाया जाता है, जो भक्तों के बीच आकर्षण का केंद्र रहता है.
Durga Puja 2023 Ranchi Pandal | Prabhat Khabar Graphics