Durga Puja 2023 में रांची में बनेगा इको फ्रेंडली होगा दुर्गा पूजा पंडाल, पेड़,पौधे व सब्जियों के लत्तर दिखेंगे

Shaurya Punj

दुर्गा पूजा 2023 की तैयारी शुरू हो गई है. रांची का पंडाल लोगों के बीच चर्चा का विषय बना रहता है.

Durga Puja 2023 Ranchi Pandal | Prabhat Khabar Graphics

15 अक्टबर से शारदीय नवरात्र शुरू हो जायेगी. इस बार मां दुर्गा का आगमन हाथी पर हो रहा है और मुर्गा पर विदा होंगी.

Durga Puja 2023 Ranchi Pandal | Prabhat Khabar Graphics

गीतांजलि क्लब दुर्गा पूजा समिति मोरहाबादी की ओर से भव्य पूजा पंडाल का निर्माण किया जायेगा. पूजा के आयोजन पर इस बार 21 लाख रुपये खर्च किये जायेंगे.

Durga Puja 2023 Ranchi Pandal | Prabhat Khabar Graphics

पंडाल के अंदर लोगों को विभिन्न प्रकार के पेड़, पौधे व सब्जियों के लत्तर दिखेंगे. इन लत्तरों में करेला, नेनुआ, कद्दू आदि लटके होंगे.

Durga Puja 2023 Ranchi Pandal | Prabhat Khabar Graphics

पूजा पंडाल को पूरी तरह से प्राचीन मंदिर का स्वरूप दिया जा रहा है. मंदिर की बनावट ऐसी होगी कि बहुत पुराना होने के कारण इसमें पेड़े-पौधे उग आये हैं.

Durga Puja 2023 Ranchi Pandal | Prabhat Khabar Graphics

यह पूजा पंडाल पूरी तरह से इको फ्रेंडली होगा. पूजा पंडाल का निर्माण पश्चिम बंगाल के कारीगरों द्वारा किया जा रहा है. दो माह से कारीगर पंडाल बनाने में जुटे हैं.

Durga Puja 2023 Ranchi Pandal | Prabhat Khabar Graphics

पूजा समिति की ओर से इस बार आकर्षक लाइटिंग भी की जायेगी. सड़क किनारे जगह-जगह तोरण द्वार बनाने के साथ-साथ लाइटों की लड़ी भी लगायी जायेगी. लाइटिंग टीआरआइ से लेकर टैगोर हिल तक की जायेगी.

Durga Puja 2023 Ranchi Pandal | Prabhat Khabar Graphics