आ रहे हैं शिमला तो जरूर ट्राई करें ये फेमस फूड

Shweta Pandey

Shimla Famous Food: शिमला हिमाचल प्रदेश की राजधानी है. यह एक प्रमुख पर्यटन स्थलों में से एक है. यह शहर अपनी प्राकृतिक सौंदर्यता के लिए प्रसिद्ध है.

शिमला | सोशल मीडिया

Shimla Famous Food:

यहां के घने वृक्ष, पानी से बहती छायादार बाग-बगिचे और पहाड़ों की खूबसूरती लोगों को अपनी ओर खींचती है. आज हम आपको बताएंगे शिमला के फेमस फूड्स के बारे में.

शिमला | सोशल मीडिया

सिड्डू शिमलाअगर आप शिमला घूमने आ रहे हैं तो यहां के फेमस फूड सिड्डू का स्वाद लेना न भूलें. बता दें यह एक ब्रेड है.

शिमला का फेमस फूड | सोशल मीडिया

जो खाने में बेहद स्वादिष्ट होता है. इसे मटर, मूंगफली, अखरोट, पनीर के साथ बनाया जाता है और हरी चटनी के साथ परोसा जाता है.

शिमला का फेमस फूड | सोशल मीडिया

बाबरूशिमला का सबसे फेमस फूड है बाबरू. यह कचोरी जैसे ही होता है. इसे बनाने के लिए चने की दाल का प्रयोग किया जाता है.

शिमला का फेमस फूड | सोशल मीडिया

बाबरू

काली चने की दाल को सबसे स्टफ किया जाता है, इसके बाद इसे बेला जाता है और डीप फ्राई किया जाता है. शिमला जाएं तो इसे जरूर ट्राई करें.

शिमला का फेमस फूड | सोशल मीडिया

धामशिमला का सबसे फेमस फूड की बात हो रही है तो बता दें यहां धाम व्यंजन को एक बार जरूर ट्राई करें. यह एक असाधारण थाली स्टाइल वाला भोजन है.

शिमला का फेमस फूड | सोशल मीडिया

धाम

जो हिमाचल आने वाले हर पर्यटक का पसंदीदा खाना माना जाता है. थाली में राजमा, दाल, दही, चावल, खट्टी चटनी और मिठाई परोसा जाता है.

शिमला का फेमस फूड | सोशल मीडिया

भे डिशशिमला में घूमने के लिए एक से बढ़कर एक जगहें हैं. इसके साथ ही यहां पर खाने के लिए एक से बढ़कर एक फेमस डिश है. उन्ही डिश में से एक है भे.

शिमला का फेमस फूड | सोशल मीडिया

भे डिश

भे कमल के डंठल से बनता है. इसमें अदरक, लहसुन, बेसन और प्याज डाला जाता है. अगर आप शिमला घूमने आ रहे हैं तो इस जरूर ट्राई करें.

शिमला का फेमस फूड | सोशल मीडिया