इस साल गणेश उत्सव 19 सितंबर को गणेश चतुर्थी से शुरू होगा और 28 सितंबर, 2023 को विसर्जन के साथ समाप्त होगा.
Ganesh Chaturthi 2023 Pandal | Prabhat Khabar Graphics
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर की कालीबाड़ी में इस बार चंद्रयान-3 (Chandrayaan-3) के जैसा 120 फीट ऊंचा और 70 फीट चौड़ाई का पंडाल बनाया जा रहा है
Ganesh Chaturthi 2023 Pandal | Prabhat Khabar Graphics
आकर्षक झांकी बनाने में कोलकाता से कारीगर आए हुए हैं. वहीं कोलकाता के 30 कारीगर इस काम में दिन-रात जुटे हुए है.
Ganesh Chaturthi 2023 Pandal | Prabhat Khabar Graphics
120 फीट ऊंचे पंडाल का आकार आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा सेंटर से लाचिंग के लिए तैयार चंद्रयान-3 के जैसा दिखेगा.इसी पंडाल के भीतर विघ्न नाशक गणपति विराजेंगे.
Ganesh Chaturthi 2023 Pandal | Prabhat Khabar Graphics
रॉकेट की शक्ल में इस पंडाल को तैयार किया जा रहा है. जो बिल्कुल चंद्रयान तीन से मेल खाता है. इस आकर्षक पंडाल को बनाने में कोलकाता के तीस कारीगर दिन रात काम कर रहे हैं. पूरा पंडाल बांस से बनाया जा रहा है.
Ganesh Chaturthi 2023 Pandal | Prabhat Khabar Graphics
इसमे एलियंस चांद में खड़े होकर तिरंगा लहरा रहे हैं.छत्तीसगढ़ में पहली बार इस रूप में गणेश जी की मूर्ति बनी है और भोले बाबा की जटा में पूरी सृष्टि दिखायी गई है.यह अपने आप में एक आकर्षक झांकी होगा.
Ganesh Chaturthi 2023 Pandal | Prabhat Khabar Graphics