Goa Fashion Tips: गोवा भारत का सबसे छोटा राज्य है. चलिए जानते हैं गोवा में घूमने के लिए प्लेस, गोवा में क्या पहनना चाहिए.
Goa | social media
गोवा में घूमने के लिए बेस्ट जगहआम भारतीय पर्यटक उत्तरी गोवा के रौनक भरे कलंगुट, बागा, अंजुना, केंडोलिम, मीरामार जैसे समुद्र तटों को पसंद करते हैं.
Goa | social media
वहीं हाई क्लास, विदेशी और शांति की तलाश में गोवा जाने वाले सैलानियों को दक्षिणी गोवा के बेंबोलिम, पालोलेम, अगोंडा, कोल्वा, बेतुल, माजोरदा जैसे बीच अच्छे लगते हैं.
Goa | social media
दूधसागर झरनागोवा का दूधसागर झरना तो सैलानियों की खास पसंद है. गोवा के कई इलाकों में किस्म-किस्म के मसालों की खेती होती है.
Goa | social media
गोवा में क्या पहनना चाहिएआप अगर गोवा घूमने का प्लान बना रहे हैं तो अपने साथ पहनने के लिए हल्के कपड़े लेकर आएं.
Goa | social media
महिलाएं अपने साथ गोवा में पहनने के लिए बिकनी, मोनोकिनी या टैंकिन ला सकती हैं.
Goa | social media
गोवा घूमने किस महीने में जाना चाहिएबता दें गोवा घूमने के लिए सबसे सस्ता और अच्छा महीना अक्टूबर से लेकर फरवरी तक माना गया है. इस समय देश-विदेशों के पर्यटकों की भारी भीड़ यहां उमड़ती है.
Goa | social media
गोवा में सबसे सस्ती चीज क्या हैबताते चलें कि गोवा में कई चीजें सस्ती हैं, जिनमें बीयर, कापू, एंटीक चीजें शामिल हैं.
Goa | social media
गोवा में बीयरगोवा में बीयर सस्ती है क्योंकि राज्य की टैक्स नीति के तहत शराब पर कर कम है गोवा में शराब पर सबसे कम टैक्स लगाया जाता है.
Goa | social media
<a class="cta-anchor" href="https://www.prabhatkhabar.com/ampstories/webstories/canada-famous-places-these-are-the-best-places-to-visit-in-canada-see-list-swt" target="" rel=""><span class="cta-text">ये भी पढ़ें</span></a>
Goa | social media