Hair Fall Remedies: टूटते-झड़ते बालों ने बढ़ाई है चिंता, तो सूखे मेवे का जानिए मैजिक

Nutan kumari

किशमिश में आयरन, जिंक और विटामिन भरपूर मात्रा में होते हैं जो बालों के विकास के लिए जरूरी होते हैं. यह बालों की मजबूती और चमक बढ़ाने में मदद करते हैं और उनकी झड़ने को रोकते हैं.

Raisins | unsplash

बादाम में बायोटिन होता है जो बालों के स्वास्थ्य के लिए आवश्यक होता है. यह बालों को मजबूत और चमकदार बनाने में मदद करता है और उनकी झड़ने को कम करता है.

Almonds | unsplash

अखरोट में पोषक तत्व जैसे कि विटामिन और खनिज होते हैं जो बालों को मजबूती प्रदान करते हैं. इसमें विटामिन ई और बी की भरपूर मात्रा होती है जो बालों के झड़ने को कम करने में सहायक होती है.

Walnuts | unsplash

खजूर आयरन से भरपूर होता है और रक्त परिसंचरण में सुधार करने में मदद करता है, जो बालों के विकास के लिए महत्वपूर्ण है. खजूर का सेवन इस समस्या से निपटने में मदद कर सकता है.

Dates | unsplash

अंजीर में विटामिन सी और आयरन की अच्छी मात्रा होती है, जो बालों के स्वास्थ्य को बनाए रखने में मदद करती है. इसके सेवन से बालों की मजबूती और मोटापा बना रहता है.

figs | unsplash

<a class="cta-anchor" href="https://www.prabhatkhabar.com/ampstories/webstories/sharing-is-caring-ambani-daughters-in-law-exchanging-jewelery-and-sarees-see-pictures-unk" target="_blank" rel=""><span class="cta-text">Also Read</span></a>

पिस्ता | unsplash