Happy Birthday Manushi Chhillar : 'मां' से जुड़े इस सवाल का जवाब देकर मिस वर्ल्ड बनी थीं मानुषी छिल्लर

Prabhat khabar Digital

logo_app

मानुषी छिल्लर आज अपना 24वां जन्मदिन मना रही हैं. मानुषी जल्द ही फिल्म 'पृथ्वीराज' में नजर आने वाली है.

| instagram

logo_app

2017 में मानुषी छिल्लर ने मिस वर्ल्ड का खिताब जीता था. लेकिन क्या आप जानते है किस सवाल का जवाब देकर उन्होंने ये खिताब अपने नाम किया था.

| instagram

logo_app

मानुषी से पूछा गया था कि ऐसा कौन सा प्रोफेशन है जो सबसे ज्यादा सैलरी का हकदार है. इसके जवाव में उन्होंने कहा था, ‘मैं अपनी मां के बहुत करीब हूं. मुझे लगता है कि एक मां प्यार और सम्मान की सबसे ज्यादा हकदार है. मुझे नहीं लगता कि यह केवल सैलरी के बारे में है बल्कि यह प्यार और सम्मान के बारे में है. एक मां ही सबसे ज्यादा सम्मान और सैलरी की हकदार है.‘

| instagram

मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने वालीं मानुषी छठीं भारतीय हैं. इससे पहले 2000 में प्रियंका चोपड़ा मिस वर्ल्ड बनी थीं.

| instagram

मानुषी की मां नीलम बायोकेमिस्‍ट्री में एमडी हैं और उनके पिता DRDO में साइंटिस्‍ट हैं.

| instagram

मानुषी मेडिकल स्‍टूडेंट हैं. इसके अलावा उन्होंने 12वीं की कक्षा में इंग्लिश में टॉप किया था और उन्हें बोर्ड में 96% नंबर आए थे.

| instagram

एक्ट्रेस ट्रेंड क्लासिकल डांसर हैं और उनको कविता लिखने में भी काफी इंट्रेस्ट हैं.

| instagram