World Cup 2023 : हार्दिक पांड्या की सीधे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में होगी इंट्री, रिकवरी में लग रहा समय

Rajneesh Anand

भारत के स्टार ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या की अब विश्व कप के सेमीफाइनल में ही इंट्री होगी. बीसीसीआई के सूत्रों ने हवाले से यह जानकारी सामने आ रही हैं.

Hardik Pandya World Cup semi-finals | Twitter

बीसीसीआई के सूत्रों ने बताया है कि हार्दिक पांड्‌या 12 नवंबर को नीदरलैंड के खिलाफ बेंगलुरू में टीम के आखिरी लीग मैच से पहले वापसी नहीं कर सकेंगे .

Hardik Pandya World Cup semi-finals | Twitter

हार्दिक पांड्‌या के चोट में सुधार हो रहा है, लेकिन श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच में उनकी वापसी असंभव है.

Hardik Pandya | Twitter

भारत का आखिरी लीग मैच 12 नवंबर को नीदरलैंड के खिलाफ है, जिसमें हो सकता है कि हार्दिक खेलें, लेकिन अभी ये कंफर्म नहीं है.

Hardik Pandya | Twitter

चोट की वजह से न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ मैच में नहीं खेल सके हार्दिक पांड्‌या.

Hardik Pandya and virat Kohli | Twitter

हार्दिक पांड्या को 19 अक्टूबर को बांग्लादेश के खिलाफ मैच में अपनी ही गेंदबाजी पर फील्डिंग के दौरान चोट लगी थी.

Hardik Pandya Injured | Twitter

बीसीसीआई सूत्र का कहना है कि हार्दिक तेजी से ठीक हो रहा है और संभव है कि व आखिरी लीग मैच या फिर सीधे सेमीफाइनल में खेले.

Hardik Pandya | Twitter

<a class="cta-anchor" href="https://www.prabhatkhabar.com/ampstories/webstories/world-cup-2023-india-vs-sri-lanka-indian-team-is-sweating-in-net-practice-clash-with-sri-lanka-rjh" target="_blank" rel=""><span class="cta-text">Read More</span></a>

Hardik Pandya and Virat Kohli | Twitter