भारत के स्टार ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या की अब विश्व कप के सेमीफाइनल में ही इंट्री होगी. बीसीसीआई के सूत्रों ने हवाले से यह जानकारी सामने आ रही हैं.
Hardik Pandya World Cup semi-finals | Twitter
बीसीसीआई के सूत्रों ने बताया है कि हार्दिक पांड्या 12 नवंबर को नीदरलैंड के खिलाफ बेंगलुरू में टीम के आखिरी लीग मैच से पहले वापसी नहीं कर सकेंगे .
Hardik Pandya World Cup semi-finals | Twitter
हार्दिक पांड्या के चोट में सुधार हो रहा है, लेकिन श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच में उनकी वापसी असंभव है.
Hardik Pandya | Twitter
भारत का आखिरी लीग मैच 12 नवंबर को नीदरलैंड के खिलाफ है, जिसमें हो सकता है कि हार्दिक खेलें, लेकिन अभी ये कंफर्म नहीं है.
Hardik Pandya | Twitter
चोट की वजह से न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ मैच में नहीं खेल सके हार्दिक पांड्या.
Hardik Pandya and virat Kohli | Twitter
हार्दिक पांड्या को 19 अक्टूबर को बांग्लादेश के खिलाफ मैच में अपनी ही गेंदबाजी पर फील्डिंग के दौरान चोट लगी थी.
Hardik Pandya Injured | Twitter
बीसीसीआई सूत्र का कहना है कि हार्दिक तेजी से ठीक हो रहा है और संभव है कि व आखिरी लीग मैच या फिर सीधे सेमीफाइनल में खेले.
Hardik Pandya | Twitter
<a class="cta-anchor" href="https://www.prabhatkhabar.com/ampstories/webstories/world-cup-2023-india-vs-sri-lanka-indian-team-is-sweating-in-net-practice-clash-with-sri-lanka-rjh" target="_blank" rel=""><span class="cta-text">Read More</span></a>
Hardik Pandya and Virat Kohli | Twitter