Haunted Place Kolkata: कोलकाता में भूतिया जगहों की कमी नहीं है. यहां कई ऐसी जगहें हैं जिससे हॉन्टेड घोषित किया गया है. आज हम आपको बताएंगे कोलकाता में ऐसी जगहों के बारे में जहां रात में जाने से लोग डरते हैं.
भूत | Prabhat Khabar Graphics
नेशनल लाइब्रेरी ऑफ इंडियाकोलकाता में स्थित नेशनल लाइब्रेरी ऑफ इंडिया भूतों का अड्डा कहा जात है. जी हां, ऐसा माना जाता है कि इस लाइब्रेरी में रात के समय में अजीबोगरीब आवाजें सुनायी देती है.
भूत | Prabhat Khabar Graphics
हाउस ऑफ डॉलभूतिया जगहों की बात हो रही है तो बता दें कोलकाता में हाउस ऑफ डॉल है. जहां कहा जाता है यहां रात के समय में महिलाओं की रोने और जोर-जोर से हंसने की आवाजें सुनाई देती है.
भूत | Prabhat Khabar Graphics
साउथ पार्क स्ट्रीट कब्रिस्तानसाउथ पार्क स्ट्रीट कब्रिस्तान को कोलकाता का सबसे भूतिया जगह माना गया है. कब्रिस्तान होने के कारण यहां आए दिन शाम होन के बाद अजीबोगरीब आवाजें सुनायी देती रहती है.
भूत | Prabhat Khabar Graphics
रविंद्र सरोबार मेट्रो स्टेशनकोलकाता में बना रविंद्र सरोबार मेट्रो स्टेशन को डरावनी जगह माना गया है.
भूत | Prabhat Khabar Graphics
रविंद्र सरोबार मेट्रो स्टेशनयहां रात में सफेद कपड़े पहने और पटरियों को पार करती हुई आकृतियां दिखाई देती है. बताया जाता है आत्महत्या करने वाले लोगों की आत्माएं यहां भटकती हैं.
भूत | Prabhat Khabar Graphics
राइटर्स बिल्डिंगराइटर्स बिल्डिंग को कालकाता का सबसे भूतिया जगहों में से एक माना गया है. सूर्यास्त के बाद कोई यहां नहीं रुकता है. क्योंकि शाम होते ही यहां हंसने की आवाज़ें सुनाई देती है.
भूत | Prabhat Khabar Graphics