भारत श्रीअन्न का सबसे बड़ा उत्पादक और दूसरा सबसे बड़ा निर्यातक है. मिलेट्स सेहत के लिए भी काफी अच्छा होता है.मिलेट्स सिर्फ प्रोटीन और फाइबर ही नहीं देते बल्कि, खाने वाले को शरीर में उत्पन्न हो रहे रोगों का निदान भी करते हैं. श्री अन्न में शामिल रागी नेचुरल कैल्शियम का सोर्स है. यह बढ़ते बच्चे और बुजुर्गों की हड्डी मजबूत करने में मदद करता है.
Health Benefits of Ragi | unsplash
दरअसल श्री अन्न में पोषक तत्व ज्यादा होते हैं- इसके साथ ही बीटा-कैरोटीन, नाइयासिन, विटामिन-बी6, फोलिक एसिड, पोटैशियम, मैग्नीशियम, जस्ता आदि से ये अनाज भरपूर होते हैं-इसमें फाइबर यानी रेशा मौजूद होता है जिससे पाचन दुरुस्त होता है. इस तरह इसको खाने वाले को कब्ज की समस्या नहीं होती.
Health Benefits of Ragi | unsplash
रागी का सेवन करने से हड्डियों को मजबूती मिलती है. श्री अन्न डायबिटीज तथा दिल के रोगियों के लिए भी उत्तम माना जाता है.इन्हीं सब कारणों से श्री अन्न को सुपरफूड भी कहा जाता है.
Health Benefits of Ragi | unsplash
रागी प्रोटीन का एक उत्कृष्ट शाकाहारी स्रोत है. 100 ग्राम रागी से 13 ग्राम प्रोटीन मिलता है.रागी का नियमित सेवन ऑस्टियोपोरोसिस को दूर रखने में मदद करता है और फ्रैक्चर के खतरे को कम करता है.रागी एनीमिया को ठीक करने में भी मदद करता है.
Health Benefits of Ragi | unsplash
रागी एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होती है जो आपके शरीर को मुक्त कणों से लड़ने में मदद करती है और इस प्रकार उम्र बढ़ने की प्रक्रिया को धीमा कर देती है. एंटीऑक्सीडेंट कैंसर के खतरे को भी काफी हद तक कम करने में मदद करते हैं.
Health Benefits of Ragi | unsplash
रागी मधुमेह रोगियों के लिए अच्छा है, रागी में मैग्नीशियम की मात्रा भरपूर होती है.मैग्नीशियम हमारे शरीर के इंसुलिन प्रतिरोध को कम करता है और इस प्रकार रक्त शर्करा के स्तर को बनाए रखने में मदद करता है.
Health Benefits of Ragi | unsplash
रागी शरीर को प्राकृतिक रूप से आराम पहुंचाने में मदद करता है. यह रक्तचाप, चिंता, अवसाद, माइग्रेन, यकृत विकार, अस्थमा और हृदय की कमजोरी जैसी स्थितियों के लिए फायदेमंद है.
Health Benefits of Ragi | unsplash
रागी बालों को झड़ने से रोकने में मदद करता है. ऐसा कहा जाता है कि रागी बालों को समय से पहले सफ़ेद होने से रोकता है यह आमतौर पर ऊतकों के ऑक्सीकरण और उसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट के कारण होता है.
Health Benefits of Ragi | unsplash
Health Care : रोज खाएंगे केला तो सेहत पर होगा कमाल का असर, जानिए इसके फायदे
Health Benefits of Ragi | unsplash