Health Care : बरसात के दिनों में बढ़ जाती है डिहाइड्रेशन की समस्या, प्यास ना भी लगे तो पीएं पानी

Meenakshi Rai

डिहाइड्रेशन लक्षण : प्यास, मूत्र त्याग में कमी, त्वचा का सूखापन, कमजोरी और आलस्य, सिरदर्द, मुंह सूखना, दिल की धड़कन और श्वसन में वृद्धि और चक्कर - निर्जलीकरण के आम लक्षण हैं

डिहाइड्रेशन लक्षण | unsplash

बच्चों को निर्जलीकरण होने पर इन लक्षणों के अलावा अधिक बुखार, पेट दर्द, आंख और गाल के धंसे होने, सुई चुभोने पर त्वचा में कोई संवेदना नहीं होने, बेचैनी, रोने पर आंसू नहीं निकलने, तीन से अधिक घंटे तक मूत्र नहीं होने, मुंह और जीभ सूखने जैसे लक्षण हो सकते हैं

डिहाइड्रेशन लक्षण | unsplash

रोगी डिहाइड्रेट है कि नहीं, यह देखने के लिए माथे की चमड़ी को चिकुटी में लेकर खींचकर छोड़ दें. सामान्य व्यक्ति में चमड़ी तुरंत अपनी पूर्व अवस्था में आ जाती है, लेकिन अगर झुर्री पड़ी रहे तो यह निर्जलीकरण की निशानी है

डिहाइड्रेशन लक्षण | unsplash

निर्जलीकरण का शीघ्र पता लग जाने पर किसी चिकित्सक के परामर्श से घर पर ही मरीज का इलाज किया जा सकता है.बच्चों को बीमारी की स्थिति के मुताबिक आहार दिया जाना चाहिए और इसके लिए चिकित्सक से सलाह लेना जरूरी होता है

डिहाइड्रेशन लक्षण | unsplash

मामूली निर्जलीकरण होने पर अधिक मात्रा में लस्सी, शरबत और दाल का पानी जैसे विभिन्न तरल और चीनी-नमक अथवा ओरल रिहाइड्रेशन साल्ट (ओ.आर.एस.) के घोल का सेवन करना चाहिए

ओरल रिहाइड्रेशन साल्ट | unsplash

Health Care : बासी रोटी के फायदें जानेंगे आप तो कभी नहीं करेंगे बर्बाद

तीव्र निर्जलीकरण | unsplash