झांसी में घूमने के लिए किला, रानी महल, इस्कॉन मंदिर, राजकीय संग्रहालय और सेंट जूड श्राइन समेत कई जगह है. जहां दूर-दूर से पर्यटक आते हैं. चलिए जानते हैं विस्तार से
झांसी | सोशल मीडिया
झांसी में घूमने की जगहझांसी किला भारतीय स्वतंत्रता संग्राम की महत्वपूर्ण स्मृतियों में से एक है. इस किले का निर्माण राजा वीर सिंह देव के द्वारा करवाया गया था.
झांसी किला | सोशल मीडिया
झांसी किले में सबसे प्रसिद्ध कड़क बिजली तोप भी देख सकते हैं. इस तोप की स्वतंत्रता में अहम भूमिका है.
झांसी किला | सोशल मीडिया
रानी लक्ष्मीबाई महलरानी लक्ष्मीबाई महल, जिसे आमतौर पर लक्ष्मीबाई का महल भी कहते हैं, झांसी शहर में स्थित है.
रानी लक्ष्मीबाई महल | सोशल मीडिया
यह महल भारतीय स्वतंत्रता संग्राम की महिला योद्धा रानी लक्ष्मीबाई के नाम पर है. रानी लक्ष्मीबाई महल का निर्माण मुग़ल स्थापत्य शैली में हुआ था.
रानी लक्ष्मीबाई महल | सोशल मीडिया
बरुआसागर झरनाझांसी में बरुआसागर झरना घूमने के लिए बेस्ट है. यह झरना झांसी शहर से 24 किलोमीटर दूर बेतवा नदी के किनारे पर बना हुआ है.
बरुआसागर झरना | सोशल मीडिया
रानी लक्ष्मीबाई पार्करानी लक्ष्मीबाई पार्क झांसी में स्थित है और यह एक प्रमुख पार्क है. यह पार्क झांसी की महान योद्धा रानी लक्ष्मीबाई को समर्पित है.
रानी लक्ष्मीबाई पार्क | सोशल मीडिया