Hero MotoCorp ने अपनी सबसे सस्ती कम्यूटर बाइक पेश की है, नाम है- Hero HF 100. आकर्षक लुक और शानदार ग्राफिक्स के साथ पेश की गई इस बाइक की शुरुआती कीमत महज 49,400 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है.
| hero motocorp
Hero HF 100 देखने में काफी हद तक HF Deluxe जैसी ही है. लेकिन कंपनी ने इसमें कुछ बदलाव किये हैं, जो इसकी कीमत कम करते हैं. इस बाइक को सिंगल वेरिएंट में बाजार में उतारा गया है.
| hero motocorp
कंपनी ने हाल ही में अपनी बाइक्स की कीमतों में बढ़ोतरी की थी, जिसके बाद कंपनी की सबसे सस्ती बाइक HF Deluxe की कीमत 50,700 रुपये और 61,925 रुपये के बीच हो गई है. नयी HF 100 की कीमत एचएफ डिलक्स के बेस वेरिएंट से लगभग 1,300 रुपये कम है.
| hero motocorp
Hero HF 100 बाइक में कंपनी ने मेटल ग्रैब रेल के साथ ब्लैक थीम पर तैयार किये गए एग्जॉस्ट और क्रैश गार्ड दिये हैं. इस किफायती मोटरसाइकिल में कंपनी ने अलॉय व्हील के साथ ट्यूबलेस टायर दिये हैं, जो कीमत के लिहाज से इसे बेहतर बनाते हैं.
| hero motocorp
हीरो एचएफ 100 बाइक डिलक्स मॉडल की ही तर्ज पर 97.2cc की क्षमता के सिंगल सिलिंडर इंजन से लैस है. यह इंजन 8.36PS की पावर और 8.05Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. बेहतर माइलेज और परफॉर्मेंस के लिए इसमें फ्यूल इंजेक्टेड तकनीक को भी शामिल किया गया है.
| hero motocorp
इस बाइक की फ्यूल टैंक कैपेसिटी 9.1 लीटर है. वहीं बाइक का वजन 110 किलोग्राम है. 805mm की सीट के साथ इस बाइक में 165mm का ग्राउंड क्लीयरेंस दिया गया है. यह बाइक बाजार में Bajaj CT100 से सीधा मुकाबला करेगी.
| hero motocorp