Home Care : फ्रिज में इन चीजों को रखने से बचिए वरना जल्द हो जाएंगे खराब

Meenakshi Rai

प्याज : प्याज को फ्रिज में रखने पर वह जल्दी मोल्ड (कवक) बना सकते हैं, जिससे उनका स्वाद और गुणवत्ता प्रभावित हो सकते हैं. इसलिए <a href="https://www.prabhatkhabar.com/photos/tears-will-not-come-out-while-cutting-onions-when-you-will-know-its-unique-benefits-mkh">प्याज </a>को फ्रिज में नहीं रखना चाहिए.

फ्रिज में इन चीजों को रखने से बचिए | unsplash

केला : केला फ्रिज में रखने से उसका छिलका जल्दी ब्राउन हो जाता है. जिससे उनकी बनावट और स्वाद में परिवर्तन हो सकता है. केले को बेहतर है कि उन्हें फ्रिज में नहीं रखें, बल्कि कमरे के तापमान पर या अच्छे वेंटिलेशन वाले स्थान पर रखें.

फ्रिज में इन चीजों को रखने से बचिए | unsplash

केला :

लहसुन : लहसुन भी फ्रिज में रखने पर अंकुरित हो सकता है और रबड़ जैसा बन सकता है. इसलिए लहसुन को भी फ्रिज में नहीं रखना चाहिए बल्कि उन्हें सूखे, ठंडी, और हवादार स्थान पर रखना चाहिए.

फ्रिज में इन चीजों को रखने से बचिए | unsplash

लहसुन :

ब्रेड या रोटी : रोटी को फ्रिज में रखने से वह जल्दी सूख सकती है और अजीब गंध आ सकती है. इसके साथ ही वे जल्दी टूट सकती हैं.इसे कमरे के तापमान पर या सीलबंद बैग या कंटेनर में रखना बेहतर होता है.

फ्रिज में इन चीजों को रखने से बचिए | unsplash

ब्रेड या रोटी :

टमाटर: टमाटर को फ्रिज में रखने पर वे अपने स्वाद को खो सकते हैं और नरम और गूदेदार हो सकते हैं. इसलिए टमाटर को कमरे के तापमान पर या हल्के कच्चे टमाटर उन्हें कुछ दिनों के लिए पकने देना बेहतर होता है.

फ्रिज में इन चीजों को रखने से बचिए | unsplash

टमाटर:

Life Style : अपनी रोजमर्रा की आदतों पर डालें गौर, कहीं भारी ना पड़ जाए ये गलतियां.

सीलबंद बैग या कंटेनर | unsplash