ऋतिक रोशन की कजिन पश्मीना रोशन इन दिनों सुर्खियों में है. पश्मीना बॉलीवुड में कदम रखने जा रही है.
Pashmina Roshan | instagram
पश्मीना रोशन मूवी 'इश्क विश्क' से डेब्यू करने जा रही है. ये फिल्म शाहिद कपूर की डेब्यू फिल्म 'इश्क विश्क' का सीक्वल है
Pashmina Roshan | instagram
पश्मीना रोशन ने अपनी डेब्यू फिल्म 'इश्क विश्क' का पोस्टर शेयर किया है. इस मूवी में रोहित सराफ, जिब्रान खान और नैला ग्रेवाल है.
Pashmina Roshan | instagram
पश्मीना, ऋतिक के अंकल राजेश रोशन की बेटी है. राजेश और राकेश रोशन सगे भाई है.
Pashmina Roshan | instagram
पश्मीना रोशन खूबसूरती के मामले में बॉलीवुड स्टारकिड को कड़ी टक्कर देती है.
Pashmina Roshan | instagram
पश्मीना रोशन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है. इंस्टाग्राम पर उन्हें 16.5k लोग फॉलो करते है.
Pashmina Roshan | instagram
पश्मीना अपनी ग्लैमरस तसवीरें पोस्ट करने से पीछे नहीं हटती है.
Pashmina Roshan | instagram
पश्मीना रोशन अपनी पूरी फैमिली के साथ पोज देती दिख रही है. इसमें ऋतिक, उनकी मां और भी अन्य सदस्य दिख रहे है.
Pashmina Roshan | instagram