Fastest 22 hundred बनाने वालों की लिस्ट में शामिल हैं विराट कोहली सहित ये खिलाड़ी, डेविड वाॅर्नर ने रचा इतिहास

Rajneesh Anand

logo_app

विश्व क्रिकेट में सबसे कम पारियों में 22वां शतक जड़ने वाले खिलाड़ियों की सूची में सबसे पहला नाम दक्षिण अफ्रीका के बैटर हाशिम अमला का है, जिन्होंने 126 पारी खेलकर 22वां शतक जड़ा है.

Hasim Amla | pti photo

logo_app

दूसरे नंबर पर भारत के विराट कोहली ने जिन्होंने 143 इनिंग में 22वां शतक जड़ा है. वे एकदिवसीय क्रिकेट में 48 शतक जड़ चुके हैं.

Virat Kohli | pti photo

logo_app

ऑस्ट्रेलिया के डेविड वाॅर्नर का नाम आज तीसरे नंबर पर आ गया है उन्होंने 153 इनिंग में 22 शतक जड़े हैं.

David Warner | pti photo

दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं, उन्होंने 186 पारियां खेलकर 22 वां शतक जड़ा था.

एबी डिविलियर्स | pti photo

<a class="cta-anchor" href="https://www.prabhatkhabar.com/ampstories/webstories/world-cup-2023-shining-star-shardul-thakurs-wife-mithali-parulkar-also-has-a-great-style-see-pictures-mkh" target="_blank" rel=""><span class="cta-text"><a href="https://www.prabhatkhabar.com/ampstories/webstories/world-cup-2023-shining-star-shardul-thakurs-wife-mithali-parulkar-also-has-a-great-style-see-pictures-mkh">World Cup 2023 : शाइनिंग स्टार शार्दुल ठाकुर की वाइफ का भी है शानदार अंदाज, देखिए तस्वीरें</a></span></a>

Rohit Sharma | pti photo