सपने में अगर दिख जाए ये चीजें, तो समझ लीजिए कि होने वाला है कुछ...

Shradha Chhetry

स्वप्न शास्त्र में अलग- अलग सपनों के बारे में कुछ बताया गया है. आइए जानते हैं इन चीजों को सपने में देखने से क्या होता है.

स्वप्न शास्त्र | unsplash

स्वप्न शास्त्र के अनुसार, सपने में शेर को देखना एक शुभ संकेत हैं. इसका मतलब होता है कि आपका बुरा दिन खत्म होने वाला हैं और अच्छा समय आने वाला है.

शेर को देखना | unsplash

सपने में शेर को देखना

यू तो कहा जाता है कि सपने में बिल्ली को देखना अच्छा नहीं होता है, लेकिन स्वप्न शास्त्र के मुताबिक, सपने में बिल्ली का दिख्ना अच्छा माना जाता है. कहते हैं कि सपने में अगर बिल्ली दिख जाए, तो उस व्यक्ति को धन लाभ होने वाला है.

बिल्ली को देखना | unsplash

सपने में बिल्ली को देखना

सपने में हाथी का दिखना बेहद शुभ माना जाता है. इसका मतलब होता है कि समाज में आपको मान-सम्मान मिलने वाला है. साथ ही तरक्की के रास्ते भी खुलने वाले है.

हाथी को देखना | unsplash

हाथी को देखना

स्वप्न शास्त्र के अनुसार, सपने में नदी दिखना शुभ संकेत कहलाता है. ये आपके जीवन में अच्छे परिवर्तन होने का संकेत देता है. ये सपना आपके जीवन में अच्छे समय का संकेत देता है.

नदी देखना | unsplash

नदी देखना

अगर आपके सपने में कुत्ता दिखे तो, इसका मतलब है कि आपको कोई अशुभ समाचार मिलने वाले है. वहीं अगर सपने में कुत्ता काटता हुआ दिखे, तो यह एक शुभ संकेत है. इसका मतलब है कि आपको जल्द ही कोई शुभ समाचार मिलने वाला है.

कुत्ता देखना | unsplash

कुत्ता देखना

सपने में सांप का दिखना शुभ माना जाता है. खासकर, सावन के महीने में सांप का सपना देखना बहुत अच्छा माना जाता है .

सांप का दिखना | unsplash

सपने में सांप का दिखना

सपने में शिवलिंग का दिखना बेहद शुभ माना जाता है. सपने में शिवलिंग के दर्शन करना आपके जीवन में तरक्‍की के शुभ संकेत और मनोकामना पूर्ण होने के संकेत देता है.

शिवलिंग देखना | unsplash

शिवलिंग देखना