Ind vs Eng : विश्व कप 2023 में आज भारत बनाम इंग्लैंड का मुकाबला होना है. भारत इस मैच को जीतकर अपने विजय रथ को आगे बढ़ाना चाहेगा और प्वाइंट टेबल में एक बार फिर शीर्ष पर अपनी जगह पक्की करेगा.
| PTI
भारतीय बैटर में सर्वश्रेष्ठ माने जाने वाले विराट कोहली का इंग्लैंड के खिलाफ एकदिवसीय क्रिकेट में रिकाॅर्ड बेहतरीन है, यही वजह है कि आज फैंस उनसे एक बेहतरीन पारी की उम्मीद कर रहे हैं, ताकि भारत विश्वकप में लगातार अपनी छठी जीत दर्ज करे.
| PTI
विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ 35 मैच खेले हैं और उन्होंने 1340 रन बनाए हैं, जिनमें तीन शतक और 9 अर्धशतक शामिल है.
| PTI
विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ 43.22 के एवरेज से रन बनाए हैं और उनका अधिकतम स्कोर 122 है.
| PTI
अंग्रेजों के खिला विराट कोहली ने हमेशा बेहतरीन प्रदर्शन किया है और उन्होंने 127 चौके और 12 छक्के जड़े हैं.
| PTI
<a class="cta-anchor" href="https://www.prabhatkhabar.com/ampstories/webstories/world-cup-2023-excitement-decreased-due-to-pakistan-defeat-fans-wanted-to-see-ind-vs-pak-clash-in-semi-finals-or-final-rjh" target="_blank" rel=""><span class="cta-text">Read More</span></a>
| PTI