India Most Haunted Place: भारत में एक ऐसा किला है जिसे भूतिया घोषित किया गया है. चलिए जानते हैं इंडिया मोस्ट हॉन्टेड प्लेस के बारे में विस्तार पूर्वक.
भानगढ़ किले | सोशल मीडिया
भारत का सबसे भूतिया जगह राजस्थान के रणथंभौर और जयपुर के बीच अलवर में है. यहां पर भानगढ़ किला है जिसे इंडिया का मोस्ट हॉन्टेड प्लेस घोषित किया गया है.
भानगढ़ किले | सोशल मीडिया
शाम पांच के बाद भानगढ़ किला में लोगों का जाना मना है, क्योंकि यह किला पूरी तरह से रहस्य से भरा है.
भानगढ़ किले | सोशल मीडिया
भानगढ़ फोर्ट दुनिया का दूसरा सबसे भूतिया जगह माना जाता है. भारत सरकार ने खुद यहां शाम होने के बाद जाने से मना कर रखा है.
भानगढ़ किले | सोशल मीडिया
क्या है भानगढ़ किला की कहानीदुनिया का सबसे भूतिया जगह भानगढ़ फोर्ट है. इस किले की कहानी बहुत ज्यादा डरावनी है. इसे 1583 में आमेर के राजा भगवंत दास द्वारा बनवाया गया था.
भानगढ़ किले | सोशल मीडिया
भानगढ़ किले की कहानी एक और है. बताया जाता है किले की राजकुमारी रत्नावती के प्यार में पड़े एक तांत्रिक ने साजिश रचकर राजकुमारी को हासिल करना चाहा था.
भानगढ़ किले | सोशल मीडिया
साजिश का खुलासा होने पर उसे मौत के घाट उतार दिया गया. जिसके बाद तांत्रिक के शाप की वजह से ये किला खंडहर में तब्दील हो गया.
भानगढ़ किले | सोशल मीडिया
फिलहाल यह जगह भूतहा घोषित किया गया है. भानगढ़ किला में शाम 6 बजे के बाद जाना मना है.
भानगढ़ किले | सोशल मीडिया
भानगढ़ किले में एंट्री का समयआपको बताते चलें शाम होने के बाद भानगढ़ किले में एंट्री वर्जित है. किले की ओर जाने के लिए एक रास्त है जहां भारतीय सेना तैनात की गई है.
भानगढ़ किले | सोशल मीडिया
रात के समय में यहां लोग नहीं जा सकते हैं. हालांकि कुछ लोग चोरी छिपे इसे किले में एंट्री कर लेते हैं. लेकिन बता दें शाम पांच बजे से पहले आप इस किला में घूम सकते हैं.
भानगढ़ किले | सोशल मीडिया