नैनी स्टेशनउत्तर प्रदेश में स्थित नैनी स्टेशन को भूतिया रेलवे स्टेशन कहा जाता है. यहां पर आए दिन रात के समय स्टेशन और रेलवे ट्रैक आत्माएं दिखाई देती हैं. इसलिए इसे भारत का सबसे भूतिया रेलव स्टेशन कहा गया है.
Haunted Railway Station | सोशल मीडिया
एमजी रोड मेट्रो स्टेशन, दिल्लीदिल्ली के एमजी रोड पर स्थित मेट्रो स्टेशन को भारत का सबसे भूतिया रेलवे स्टेशन कहा गया है. लोगों की माने तो रात होते ही यहां से किसी की रोने की आवाज सुनाई देती है.
Haunted Railway Station | सोशल मीडिया
लुधियाना स्टेशन, पंजाबपंजाब के लुधियाना स्टेशन को भारत का सबसे भूतिया रेलवे स्टेशन घोषित किया गया है. दावा किया गया है कि पर रात के समय में बुरी आत्माएं घूमती रहती हैं. इतना ही नहीं इस स्टेशन पर कई लोगों की जान भी जा चुकी है.
Haunted Railway Station | सोशल मीडिया
बड़ोग स्टेशन, हिमाचल प्रदेशहिमाचल प्रदेश में स्थित बड़ोग स्टेशन को भारत का सबसे भूतिया रेलवे स्टेशन माना गया है. यहां अक्सर रात के समय में सफेद साड़ी में रेलवे ट्रेक पर महिलाओं की आत्माएं दिखाई देती है.
Haunted Railway Station | सोशल मीडिया
रविंद्र सरोवर मेट्रो स्टेशन, पश्चिम बंगालकोलकाता में स्थित रविंद्र सरोवर मेट्रो स्टेशन को भारत का सबसे भूतिया रेलवे स्टेशन कहा गया है. बताया जाता है कि रात साढ़े 10 बजे अंतिम मेट्रो चलती है. जिसके बाद स्टेशन विरान हो जाता है. यहां कई लोगों ने भूत होने का दावा भी किया है.
Haunted Railway Station | सोशल मीडिया
चित्तूर स्टेशनआंध्र प्रदेश के चित्तूर स्टेशन को भारत का सबसे भूतिया रेलवे स्टेशन माना गया है. क्योंकि इसकी कहानियां काफी मशहूर है. यहां के लोगों का दावा है कि रात में यहां से अजीबोगरीब आवाज सुनाई देती है.
Haunted Railway Station | सोशल मीडिया
बेगुनकोडोर स्टेशन, पश्चिम बंगालपश्चिम बंगाल का बेगुनकोडोर स्टेशन भारत का सबसे भूतिया रेलवे स्टेशन माना गया है. क्योंकि भूतिया कहानियों के चलते यह स्टेशन करीब 42 सालों तक बंद था. आज भी लोग इस स्टेशन पर जाने से डरते हैं.
Haunted Railway Station | सोशल मीडिया