प्रतीक्षा से जलसा तक, 5 आलीशान बंगलों के मालिक हैं अमिताभ बच्चन, INSIDE PHOTOS

Prabhat khabar Digital

logo_app

अमिताभ बच्चन 5 खूबसूरत बंगलों के मालिक हैं जिसमें प्रतीक्षा, जलसा, जनक, जलसा के पीछे एक प्रोपर्टी, वत्स शामिल है.

| instagram

logo_app

हाल ही में अमिताभ बच्चन ने मुंबई में 31 करोड़ रुपये का एक आलीशान नया डुप्लेक्स खरीदा है. यह अपार्टमेंट अटलांटिस की 27वीं और 28वीं मंजिल पर स्थित है. उन्हें इस घर के साथ 6 कार पार्किंग मिली है.

| instagram

logo_app

अमिताभ बच्चन का जलसा बंगला मुंबई के जुहू में स्थित है, जहां वो अपनी पत्नी जया बच्चन, बेटे अभिषेक बच्चन, बहू ऐश्वर्या राय बच्चन और नातिन आराध्या के साथ रहते हैं.

| instagram

अमिताभ बच्चन का बंगला प्रतीक्षा भी जुहू में स्थित है. इस घर में उनके माता-पिता रहते थे.

| instagram

अमिताभ बच्चन का तीसरा बंगला 'जनक' है, जहां उनका ऑफिस है.

| instagram

बिग बी का बंगला वत्स भी जुहू में स्थित है, जिसे उन्होंने एक बैंक को किराए पर दे रखा है.

| instagram

जलसा एन सी सिप्पी का था, जिन्होंने 'सत्ते पे सत्ता' फिल्म बनाई थी. इस फिल्म में काम करने के के एवज में ये बंगला एन सी सिप्पी ने उन्हें दिया था.

| instagram