13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL 2022: डेब्यू सीजन में ही गुजरात टाइटंस बना चैंपियन, हार्दिक पांड्या ने साथियों संग मनाया जश्न, देखें

IPL 2022 Winner: अपने डेब्यू सीजन में ही हार्दिक पांड्या की अगुवाई में गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2022 का खिताब अपने नाम कर लिया. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रविवार 29 मई को एक रोमांचक मुकाबले में गुजरात ने राजस्थान रॉयल्स को हराकर आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम कर ली.







IPL 2022: डेब्यू सीजन में ही गुजरात टाइटंस बना चैंपियन, हार्दिक पांड्या ने साथियों संग मनाया जश्न, देखें





IPL 2022: डेब्यू सीजन में ही गुजरात टाइटंस बना चैंपियन, हार्दिक पांड्या ने साथियों संग मनाया जश्न, देखें


Prabhat khabar Digital






कप्तान हार्दिक पांड्या के ऑलराउंड प्रदर्शन से गुजरात टाइटंस ने फाइनल में राजस्थान रॉयल्स पर सात विकेट से एकतरफा जीत दर्ज कर <a href="https://www.prabhatkhabar.com/topic/ipl-2022">आईपीएल 2022</a> का खिताब अपने नाम कर लिया.


IPL 2022: Hardik Pandya GT | PTI



नरेंद्र मोदी स्टेडियम



गुजरात की जीत के बाद एक लाख से अधिक दर्शकों की तालियों और शोर से नरेंद्र मोदी स्टेडियम गूंज उठा. ट्रॉफी के साथ <a href="https://www.prabhatkhabar.com/topic/hardik-pandya">हार्दिक पांड्या</a> जश्न मनाते देखे गये.


IPL 2022: Hardik Pandya | PTI



हार्दिक पंड्या



एक नयी नवेली टीम को दुनिया की इस सबसे लुभावनी क्रिकेट लीग का सिरमौर बनाने का श्रेय किसी को जाता है तो उसके ‘कैप्टन कूल' हार्दिक पंड्या को. उन्होंने इतिहास रच दिया.


Hardik Pandya and Rashid khan | PTI



राशिद खान



अफगानिस्तान के लेग स्पिनर और गुजरात टाइटंस के स्टार गेंदबाज राशिद खान ने बेहद किफायती गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में सिर्फ 18 रन देकर एक विकेट लिया.


IPL 2022: Rashid Khan GT | PTI





हार्दिक पांड्या ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में सिर्फ 17 रन देकर तीन विकेट चटकाये. उन्होंने बल्लेबाजी में भी टीम के लिए महत्वपूर्ण 30 गेंद पर 34 रन बनाये.


IPL 2022 Final | PTI





गुजरात टाइटंस ने 11 गेंद शेष रहते सात विकेट से मैच जीत लिया. जीत के बाद खिलाड़ियों की खुशी का कोई ठिकाना नहीं था. ट्रॉफी हाथ में लिए हर कोई जश्न मनाता दिखा.


IPL 2022: Gujarat Titans | PTI





हार्दिक पांडया ने जोस बटलर जैसे खतरानाक बल्लेबाज सहित कप्तान संजू सैंमसन और शिमरोन हेटमायर को सस्ते में पवेलियन का रास्ता दिखा दिया.


IPL 2022: Hardik Pandya | PTI





आईपीएल 2022 फाइनल मुकाबले से पहले संगीतकार एआर रहमान, फिल्म एक्टर रणवीर सिंह और गायिका नीति मोहन ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में दर्शकों को खूब झूमाया.


IPL 2022: Closing Ceremony | PTI



Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें