<a href="https://www.prabhatkhabar.com/topic/ipl-2022">इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (IPL 2022)</a><a href="https://www.prabhatkhabar.com/topic/ipl-2022"> </a>शुरू होने में अब केवल 3 दिन शेष रह गये हैं. पहले मुकाबले में एमएस धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीमें आमने-सामने होंगी. आईपीएल शुरू होने से पहले आपको यहां हम सभी 10 टीमों के कप्तानों की कमाई के बारे में जानकारी देने वाले हैं. जिसमें सबसे आगे चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (ms dhoni) हैं.
महेंद्र सिंह धोनी- चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी दुनिया के दूसरे सबसे अमीर खिलाड़ी हैं. उनका नेटवर्थ 800 करोड़ रुपये से भी अधिक है. चेन्नई सुपर किंग्स ने धोनी को आईपीएल 2022 के लिए 12 करोड़ रुपये की सैलरी में रिटेन किया है.
महेंद्र सिंह धोनी | twitter
रोहित शर्मा - रोहित शर्मा आईपीएल में मुंबई इंडियंस के कप्तान हैं. रोहित ने अपनी कप्तानी में मुंबई इंडियंस को पांच बार चैंपियन बनाया. रोहित शर्मा को मुंबई ने 16 करोड़ रुपये में रिटेन किया. रोहित का नेटवर्थ करीब 180 करोड़ रुपया है.
रोहित शर्मा | twitter
केएल राहुल - केएल राहुल आईपीएल 2022 में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए कप्तानी करेंगे. उन्हें लखनऊ ने सबसे अधिक 17 करोड़ रुपये में अपनी टीम के साथ जोड़ा. केएल राहुल का नेटवर्थ 75 करोड़ रुपये है.
केएल राहुल | twitter
फाफ डु प्लेसिस - फाफ डु प्लेसिस को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अपना नया कप्तान बनाया है. डु प्लेसिस को आरसीबी से 7 करोड़ रुपये की सैलरी मिल रही है. जबकि दक्षिण अफ्रीका बोर्ड से 3 करोड़ रुपये. डु प्लेसिस की नेटवर्थ करीब 102 करोड़ रुपये है.
फाफ डु प्लेसिस | twitter
श्रेयस अय्यर - श्रेयस अय्यर आईपीएल 2022 में केकेआर के लिए कप्तानी करते नजर आयेंगे. केकेआर ने अय्यर को 12.25 करोड़ रुपये में खरीदा है. श्रेयस अय्यर का नेटवर्थ करीब 53 करोड़ रुपये है.
श्रेयस अय्यर | twitter
ऋषभ पंत - ऋषभ पंत को दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 16 करोड़ रुपये में रिटेन किया है. पंत इस सीजन भी दिल्ली के लिए कप्तानी करेंगे. पंत का नेटवर्थ करीब 36 करोड़ रुपये है.
ऋषभ पंत | twitter
हार्दिक पांड्या - हार्दिक पांड्या आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटंस के लिए कप्तानी करेंगे. टीम इंडिया से बाहर चल रहे पांड्या का नेटवर्थ करीब 37 करोड़ रुपये है. बीसीसीआई के कॉन्ट्रैक्ट में पांड्या को भारी नुकसान उठाना पड़ा है. उन्हें ग्रेड-ए से सीधे ग्रेड-सी में डिमोट किया गया है.
हार्दिक पांड्या | twitter
मयंक अग्रवाल - मयंक अग्रवाल को पंजाब किंग्स ने अपना नया कप्तान बनाया है. केएल राहुल के अलग होने के बाद पंजाब ने मयंक को 12 करोड़ रुपये में रिटेन किया है. मयंक का नेटवर्थ 26 करोड़ रुपये के करीब है.
मयंक अग्रवाल | twitter
संजू सैमसन - संजू सैमसन इस साल भी राजस्थान रॉयल्स के कप्तान बनाये गये हैं. संजू को राजस्थान ने 14 करोड़ रुपये में रिटेन किया. उनका नेटवर्थ करीब 52 करोड़ रुपये है.
संजू सैमसन | twitter
केन विलियमसन - न्यूजीलैंड टीम के कप्तान केन विलियमसन को सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 14 करोड़ रुपये में रिटेन किया है. विलियमसन का नेटवर्थ करीब 58 करोड़ रुपये है. केन को डेविड वॉर्नर की जगह हैदराबाद ने नया कप्तान बनाया है.
केन विलियमसन | twitter