श्रावणी मेले के दूसरे पक्ष की बाबा मंदिर में भक्तों का सैलाब उमड़ रहा है. बाबाधाम में इस सावन की सबसे अधिक भीड़ जलार्पण के लिए पहुंची है.
फोटो | प्रभात खबर
सावन की पहली सोमवारी को लेकर रविवार रात के करीब 10:15 बजे से ही शिवगंगा व आसपास क्षेत्र में कांवरियों की ठसाठस भीड़ रही. स्थिति यह थी कि लोग पैदल भी नहीं चल पा रहे थे.
फोटो | प्रभात खबर
भीड़ का असर शीघ्रदर्शनम कूपन की कतार में भी दिखा और कूपन जारी करने के सभी रिकॉर्ड टूट गये. पट बंद होने तक कूपन जारी की संख्या 15652 पहुंच गयी, जो अब तक का नया रिकॉर्ड है.
फोटो | प्रभात खबर
अहले सुबह 03:05 बजे बाबा मंदिर का पट खुलने के बाद बाबा की कांचा जल पूजा की गयी.
फोटो | प्रभात खबर
फिर बाबा मंदिर महंत सरदार पंडा श्रीश्री गुलाब नंद ओझा ने बाबा भोलेनाथ की दैनिक सरदारी पूजा की और बाबा का दुग्धाभिषेक किया. करीब 30 मिनट तक बाबा की षोड्शोपचार विधि से पूजा की गयी.
फोटो | प्रभात खबर
सावन की सांतवीं सोमवारी पर एक बेहद खूबसूरत नजारा भी देखने को मिला. जहां ऑन ड्यूटी पुलिस के जवान भी बाबा के गीतों पर कांवरियों के साथ मस्ती में झूमने लगे.
फोटो | प्रभात खबर
कांवरियों के साथ झूमते जवानों का दृश्य लोगों का खूब भा रहा है.
फोटो | प्रभात खबर
इधर श्रावणी मेले पर कांवरियों की भीड़ नियंत्रण के लिए संताल परगना के डीआइजी सुदर्शन मंडल व एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग समेत भारी संख्या में पुलिस बल रात दो बजे से ही बाबा मंदिर परिसर में डटे रहे.
फोटो | प्रभात खबर